दुर्ग : राजनांदगांव में शादी के बाद नवदंपति सीधे जे आर डी शासकीय स्कूल आदर्श मतदान केंद्र पहुंचा, जहां दूल्हे ने मतदान किया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की.
वोट करने के बाद दूल्हे ने कहा कि, 'वोट करना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, जो हमें हर 5 साल में मिलता है, तो जरूर वोट जरूर करना चाहिए. व्यवस्था बदलनी है तो गाली नहीं घर से निकलकर वोट करें'.
दरअसल इस दंपति की शादी राजनांदगांव में हुई थी, जहां शादी से पहले राजनांदगांव में दुल्हन ने वोट किया था. वहीं शादी के बाद बारात सीधे दुर्ग पहुंची और दूल्हे ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया.