दुर्ग: मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र में बने उप तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया. उन्होंने कार्यलय में पौधरोपण कर नगरवासियों को नए उप-तहसील भवन की सौगात दी.
नंदनी अहिवारा में कई साल से भिलाई स्टील प्लांट के मकान में तहसील कार्यालय चल रहा था, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका था. जिसके बाद इसी स्थिति को देखते हुए नए तहसील कार्यालय का निर्माण किया गया है.
स्कूल, अस्पताल में साफ पानी की दी सुविधा
वार्ड पार्षद पूर्णिमा अमित दास ने नगर के डीएवी स्कूल और बीएसपी अस्पताल में शुद्ध पानी की व्यवस्था के लिए बोर खनन कि मांग रखी गई थी. जिसके बाद वार्ड क्रमांक 4 के लिए युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष लोकेश साहू ने युवाओं के लिए ओपन जिम और वार्डवासीयों के लिए गार्डन कि मांग की थी.
पढ़ें- बीजापुर: ग्रामीणों की मांग पर विधायक ग्राम पंचायत को दिया पानी का टैंकर
कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे मौजूद
कार्यक्रम में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गा गजभिए, कांग्रेस के जिला महामंत्री कैलाश नाहटा, पूर्व इंटक अध्यक्ष उमेश मिश्रा, रामकृष्ण कीट्टा एल्डरमैन जमुना बारले, शिव साहू, अभिषेक गिरी, राजू यादव, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हीरा वर्मा, रज्जाक खान, जगदीश मारकंडे, भोजेंद्र वर्मा, जगतार सिंह, ईद मोहम्मद, सेंटी दास, प्रदीप साहू, उमेश बंजारे, मनीष बंजारे, युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष लोकेश साहू और अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.
जल्द होंगे निर्माण कार्य
कोरोना काल में देश के अनलॉक होने से रुके हुए काम को सरकार प्राथमिकता से पूरा कर रहे हैं. प्रदेश के कई रुके हुए काम को भी मंत्री, कार्यकर्तागण पूरा कर रहे हैं. इसके साथ ही राज्य सरकार हर नगर क्षेत्र, नगर पालिक, वार्ड, ब्लॉक, में रुके हुए निर्माण कार्य को पूरा करने में काम कर रही है.