ETV Bharat / state

नंदिनी अहिवारा में नए कोविड केयर सेंटर की शुरुआत - नए कोविड केयर सेंटर की शुरुआत

मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने अहिवारा के स्वास्थ्य केंद्र में 20 बिस्तरों वाले नए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य उपकरण और संसाधनों के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

New covid care Center
नंदिनी अहिवारा में नए कोविड केयर सेंटर की शुरुआत
author img

By

Published : May 1, 2021, 5:12 PM IST

Updated : May 1, 2021, 9:04 PM IST

दुर्ग: नंदिनी अहिवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 केयर सेंटर बनाए जाने से क्षेत्र के कोरोना मरीजों ने राहत की सांस ली है. मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने अहिवारा के स्वास्थ्य केंद्र में 20 बिस्तरों वाले ऑक्सीजन युक्त कोविड-सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सेंटर की व्यवस्था को ठोस बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

नंदिनी अहिवारा में नए कोविड केयर सेंटर की शुरुआत

अहिवारा क्षेत्र में कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना की चपेट में आकर कई लोगों की जान चली गई. लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने स्वास्थ्य केंद्र में व्यापक रूप से इंतजाम किए गए हैं.

मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने मेडिकल स्टाफ से की चर्चा

मंत्री गुरू रुद्र कुमार कोविड सेंटर का निरीक्षण करते समय मेडिकल स्टाफ से रूबरू हुए. स्वास्थ्य उपकरण और संसाधनों के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति में व्यापक सुधार आएगा. साथ ही आम जनता और मेडिकल स्टाफ का मनोबल बढ़ेगा. इस दौरान मितानिनों ने पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, पीपीई किट, हाथ के दस्ताने और मास्क की आपूर्ति के लिए मंत्री से आवेदन किया.

टीकाकरण का थर्ड फेज: छत्तीसगढ़ में लगाई जा रही है 18+ वालों को कोरोना वैक्सीन

नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर्स को किसी चीज की दिक्कत नहीं होगी. वार्ड नंबर 4 में स्थित रैन बसेरा को 24 घंटे ड्यूटी करने वाले डॉक्टर्स के आराम करने के लिए अस्थाई रूप से तैयार किया गया है. कोरोना से जान गंवाने वाली स्वर्गीय वर्षा जैन की स्मृति में सनशाइन ग्रुप महिला मंडल अहिवारा ने एक ऑक्सीजन सिलेंडर शासकीय अस्पताल अहिवारा को भेंट किया है.

दुर्ग: नंदिनी अहिवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 केयर सेंटर बनाए जाने से क्षेत्र के कोरोना मरीजों ने राहत की सांस ली है. मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने अहिवारा के स्वास्थ्य केंद्र में 20 बिस्तरों वाले ऑक्सीजन युक्त कोविड-सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सेंटर की व्यवस्था को ठोस बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

नंदिनी अहिवारा में नए कोविड केयर सेंटर की शुरुआत

अहिवारा क्षेत्र में कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना की चपेट में आकर कई लोगों की जान चली गई. लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने स्वास्थ्य केंद्र में व्यापक रूप से इंतजाम किए गए हैं.

मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने मेडिकल स्टाफ से की चर्चा

मंत्री गुरू रुद्र कुमार कोविड सेंटर का निरीक्षण करते समय मेडिकल स्टाफ से रूबरू हुए. स्वास्थ्य उपकरण और संसाधनों के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति में व्यापक सुधार आएगा. साथ ही आम जनता और मेडिकल स्टाफ का मनोबल बढ़ेगा. इस दौरान मितानिनों ने पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, पीपीई किट, हाथ के दस्ताने और मास्क की आपूर्ति के लिए मंत्री से आवेदन किया.

टीकाकरण का थर्ड फेज: छत्तीसगढ़ में लगाई जा रही है 18+ वालों को कोरोना वैक्सीन

नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर्स को किसी चीज की दिक्कत नहीं होगी. वार्ड नंबर 4 में स्थित रैन बसेरा को 24 घंटे ड्यूटी करने वाले डॉक्टर्स के आराम करने के लिए अस्थाई रूप से तैयार किया गया है. कोरोना से जान गंवाने वाली स्वर्गीय वर्षा जैन की स्मृति में सनशाइन ग्रुप महिला मंडल अहिवारा ने एक ऑक्सीजन सिलेंडर शासकीय अस्पताल अहिवारा को भेंट किया है.

Last Updated : May 1, 2021, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.