ETV Bharat / state

बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही कोरोना केस में पड़ सकती है भारी - bsp officer negligence behaviour on corona

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच BSP (Bhilai Steel Plant) अधिकारी लापरवाह नजर आ रहे हैं. जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करने में BSP के जिम्मेदार अधिकारी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. कलेक्टर के आदेश के बावजूद BSP पार्क में लोगों की आवाजाही रुक नहीं रही है.

BSP PARK
बीएसपी पार्क
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 4:06 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिसके बाद दुर्ग हॉटस्पॉट बना हुआ है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन भिलाई स्टील प्लांट के जिम्मेदार अधिकारी इन आदेशों को पालन करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं.

बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही

जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी कार्यक्रमों के साथ-साथ निगम क्षेत्रों के पार्कों को भी बंद करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन भिलाई शहर में भिलाई स्टील प्लांट के पार्कों में इस आदेश का कहीं भी असर नहीं दिखाई दे रहा है. जिससे साफ जाहिर होता है कि BSP के जिम्मेदार अधिकारी कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं. इसके चलते रोजाना पार्कों में लोगों की भीड़ देखने मिलती है. भिलाई के सेक्टर-1 भीमराव अम्बेडकर और सेक्टर-6 जुबली पार्कों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. भिलाई स्टील प्लांट के जिम्मेदारों की लापरवाही से शहर में कोरोना संक्रमण के विस्फोट का खतरा मंडरा रहा है.

कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को लताड़ा

बंद पार्क के बाद भी लोगों की आवाजाही जारी

जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते भीड़-भाड़ वाले स्थानों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है. निगम और भिलाई क्षेत्रों में संचालित पार्कों को भी बंद करने का आदेश दिया गया, लेकिन बंद के बाद भी पार्कों में लोगों के आवाजाही की शिकायत ईटीवी भारत की टीम के माध्यम से प्राप्त हुई है. इसमें बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर भिलाई टउनशिप के सभी पार्कों को आगामी समय में बंद कराया जाएगा. वहीं आदेश का उल्लंघन करने को नकारते हुए कहा कि बीएसपी ने सभी पार्कों को बंद कर दिया गया है. उसके बाद भी खुली जगहों से लोग पार्क में प्रवेश कर रहे हैं, उस पर भी लगाम लगाया जाएगा.

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिसके बाद दुर्ग हॉटस्पॉट बना हुआ है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन भिलाई स्टील प्लांट के जिम्मेदार अधिकारी इन आदेशों को पालन करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं.

बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही

जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी कार्यक्रमों के साथ-साथ निगम क्षेत्रों के पार्कों को भी बंद करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन भिलाई शहर में भिलाई स्टील प्लांट के पार्कों में इस आदेश का कहीं भी असर नहीं दिखाई दे रहा है. जिससे साफ जाहिर होता है कि BSP के जिम्मेदार अधिकारी कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं. इसके चलते रोजाना पार्कों में लोगों की भीड़ देखने मिलती है. भिलाई के सेक्टर-1 भीमराव अम्बेडकर और सेक्टर-6 जुबली पार्कों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. भिलाई स्टील प्लांट के जिम्मेदारों की लापरवाही से शहर में कोरोना संक्रमण के विस्फोट का खतरा मंडरा रहा है.

कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को लताड़ा

बंद पार्क के बाद भी लोगों की आवाजाही जारी

जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते भीड़-भाड़ वाले स्थानों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है. निगम और भिलाई क्षेत्रों में संचालित पार्कों को भी बंद करने का आदेश दिया गया, लेकिन बंद के बाद भी पार्कों में लोगों के आवाजाही की शिकायत ईटीवी भारत की टीम के माध्यम से प्राप्त हुई है. इसमें बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर भिलाई टउनशिप के सभी पार्कों को आगामी समय में बंद कराया जाएगा. वहीं आदेश का उल्लंघन करने को नकारते हुए कहा कि बीएसपी ने सभी पार्कों को बंद कर दिया गया है. उसके बाद भी खुली जगहों से लोग पार्क में प्रवेश कर रहे हैं, उस पर भी लगाम लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.