दुर्ग: बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री और महाराष्ट्र की प्रभारी मंत्री सरोज पांडेय ने महाराष्ट्र में फैले कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. सरोज पांडेय का कहना है कि आज कोरोना जैसी महामारी से संपूर्ण महाराष्ट्र सबसे अधिक जूझ रहा है. ये सीएम उद्धव ठाकरे की विफलता है. वहीं सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा है.
सरोज पांडेय ने कहा कि केंद्र ने महाराष्ट्र को हरसंभव मदद की है, लेकिन सीएम की कोई कार्ययोजना नहीं होने के कारण इस मदद का भी लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. सरोज पांडेय ने अपने बयान में यह तक कह डाला कि उद्धव महाराष्ट्र के सीएम पद पर बने रहने लायक नहीं है. उनमें वो क्षमता नहीं है कि वे एक बड़े प्रदेश को संभाल पाएं, इसलिए वे हर क्षेत्र में फेल हैं.
सीएम भूपेश बघेल पर साधा निशाना
सरोज पांडेय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आड़े हाथों लिया. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहत पैकेज को बिग जीरो देने की बात कही थी. महामंत्री पांडेय ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने भी एक भी फैसला जनहित में नहीं लिया है. वहीं सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शराबबंदी के मामले में उनके किए वादे को भी याद दिलाया.
पूरे देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसे लेकर राष्ट्रीय महामंत्री और महाराष्ट्र की प्रभारी मंत्री सरोज पांडेय ने सीएम उद्धव ठाकरे पर तंज कसा.