दुर्गः भाजपा के वरिष्ठ नेता और अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. भिलाई पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा नेता डॉ. दीप चटर्जी और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने करीब एक घंटे तक डॉ. दीप चटर्जी के साथ घटित घटना को लेकर परिजनों से चर्चा की. डॉ चटर्जी और उनकी बेटियों की पूरी बात सुनी. नंदकुमार साय ने परिवार को भरोसा दिलाया कि वह राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय की भाभी चारु लता पांडेय प्रकरण को पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों को तक पहुंचाएंगे.
डॉ. दीप और चारूलता के हुआ था विवाद
दरअसल डॉ. दीप और चारूलता का विवाद पिछले दिनों सामने आया था. चारूलता ने आरोप लगाया था कि डॉ. दीप महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. महिलाओं पर कमेंट करते हैं. इसी बात को लेकर चारूलता के समर्थक उनके घर जाकर हंगामा किया था. डॉ. दीप ने आरोप लगाया था कि चारूलता और उसके दोनों बेटों के साथ गुंडों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ किया है. और उनकी बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी भी दी गई है.
RSS नेता के घर में तोड़ फोड़, सरोज पांडे की भाभी पर लगा आरोप
नारी का हुआ अपमान
भाजपा नेता साय ने कहा कि डॉक्टर चटर्जी के परिवार के साथ जो कुछ हुआ, वह ठीक नहीं था. इस पूरे घटनाक्रम पर उन्होंने अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि नारी का अपमान हुआ है. यह ठीक नहीं है. किसी के भी घर में घुसकर विवाद करना और तोड़फोड़ कर धमकी देना अच्छी बात नहीं है. लड़कियों को उठाने जैसे धमकी का उन्होंने कड़ी निंदा की.
पार्टी के विचारधारा के साथ खिलवाड़
उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी में शुचिता, शुद्धता और स्वाध्याय की कमी है. पार्टी के कुछ लोग इस दुरुपयोग कर रहे हैं, जो गलत है. पार्टी की विचारधारा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. साय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को ये बात समझनी पड़ेगी कि उन्हें किस दिशा में जाना चाहिए. डॉ. दीप ने बताया कि नंदकुमार साय ने उनको आश्वास्त किया है कि उनके परिवार को वह न्याय दिलाएंगे. इसके लिए वे हर संभव वार्ता और प्रयास करेंगे.