दुर्ग: नंदिनी अहिवारा के मुरमुंदा गांव के सरपंच ने अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया है. सरपंच ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रकृति को अनोखी उपहार भेंट की है, जिससे हजारों लोगों को स्वच्छ हवा और शीतल छांव नसीब होगी. सरपंच ने अनोखी पहल करते हुए 100 से ज्यादा फलदार पौधे लगाए हैं. इस दौरान सरपंच ने लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया.
अंधविश्वास: कोविड-19 से मुक्ति के लिए महिलाएं करने लगीं 'कोरोना माई' की पूजा
दरअसल, मुरमुंदा गांव के सरपंच परमानंद साहू ने गौठान में 100 से ज्यादा फलदार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया था, जिसे उन्होंने अपने जन्म दिवस के मौके पर गांववालों के साथ मिलकर प्रकृति को एक अनोखी भेंट दी है, जिसमें उन्होंने 100 से ज्यादा फलदार वृक्ष के पौधे लगाए हैं. साथ ही सरपंच ने गांववालों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अपने आप को सुरक्षित रखने की भी अपील की है.
दुर्ग पुलिस के शिकंजे में शातिर ठग गिरोह, नकली सोने को असली बताकर करते थे ठगी
सरपंच ने गांववालों को कोरोना से सतर्क रहने की दी समझाइश
बता दें कि परमानंद साहू अपने जन्मदिवस पर गांव के बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर इस कार्यक्रम का शुरूआत किया. साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए सबको अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने की समझाइश दी. इस पौधरोपण कार्यक्रम में मुरमुंदा गांव के ग्रामवासी और पंचायत के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
दूषित पर्यावरण के विकट संकट से गुजर रही दुनिया
बता दें कि आज पूरी दुनिया दूषित पर्यावरण के विकट संकट से गुजर रही है. पर्यावरण आज पूरी तरह से दूषित हो चुका है, जिसे बचाने की जरूरत है, जिससे देश हरा भरा रहे. देश में परमानंद साहू जैसे लोगों की जरूरत है, जिससे दूषित पर्यावरण एक बार से धुआं और अवैध कटाई से बच सके. परमानंद साहू ने लोगों को एक सीख दी है, जिसे देखकर लोगों को सीखना चाहिए और पर्वायरण को हरियाली देना चाहिए.