दुर्ग: दुर्ग में एक ही दिन में दो हत्या की वारदात हुई है. अपराध की शुरुआत भिलाई 3 थाना क्षेत्र से हुई. चरोदा बस्ती के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार रात अज्ञात आरोपियों ने सुनील शर्मा नाम के व्यक्ति की घर में घुसकर धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी. आरोपी फरार है. आरोपी मृतक पत्नी और बच्चे के कमरे को बाहर से बंद कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: Bank fraud in Balrampur: बैंक खाता धारक के खाते से गायब हुए लाखों रुपये
दुर्ग में हत्या murders in durg
दूसरी घटना नेवई थाना क्षेत्र की है. एक बुजुर्ग की खून से लथपथ लाश मिली है. उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार कर मौत के घाटा उतारा गया. यह मामला नेवई थाना क्षेत्र के जवाहर उद्यान के पास का है. घटनास्थल के पास टाऊनशिप समेत आस-पास के इलाके का कचरा डंप किया जाता है. बुजुर्ग सुबह ही इस इलाके में पहुंचा था. किसी अज्ञात शख्स ने उसे मार दिया और वारदात को अंजाम देकर भाग निकला. मृतक के सिर पर भारी वस्तु से वार किए जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस दोनों हत्याकांड की जांच में जुटी है.
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद
दोनों वारदात पिछले 24 घंटे में हुई है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि छत्तीसगढ़ का सबसे वीआईपी जिला दुर्ग में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. जिसका नतीजा है कि जिले में आए दिन हत्या, दुष्कर्म, लूट और चोरी के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.