ETV Bharat / state

दुर्ग में बारात में डांस के दौरान दूल्हे के भाई की हत्या, मुख्य आरोपी समेत 8 गिरफ्तार - murder case

दुर्ग के सिरसा गांव में शादी का माहौल अचानक मातम में तब्दील हो गया है. बारात में नाचने के दौरान हुए एक विवाद के बाद दुल्हे के चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. मुख्य आरोपी समेत 8 गिरफ्तार किए गए हैं.

murder in durg after dispute during marriage
हेमचंद की मौत
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 9:58 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहा है. सिरसा खुर्द में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. शादी समारोह में नाचने और गुलाल फेंकने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दूल्हे के चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी संजय यादव समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में दुल्हन के रिश्तेदार भी शामिल हैं.

आखिर क्यों हुआ विवाद

सिरसा खुर्द के यादव पारा में बारात ले जाते समय दूल्हे के चचेरे भाई हेमचंद यादव से गांव के कुछ लड़कों का विवाद डांस करते वक्त गुलाल फेंकने को लेकर हुआ था. विदाई से पहले युवक शादी वाले घर पहुंचे और मारपीट करने लगे. उसी दौरान एक ने हेमचंद पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में उसकी मौत हो गई. मृतक गरियाबंद जिले के पांडुका थाना क्षेत्र के कोपरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

रायपुर के मेकाहारा में दिन दहाड़े रसोइया की हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

हत्या की वारदात के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. संदेहियों में दुल्हन के घर वाले भी बताए जा रहे हैं.

सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि युवक की लाश बीच सड़क में खून से लथपथ मिली. मृतक का शर्ट फटा हुआ था. आस-पास कोई भी मौजूद नहीं था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है. इस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहा है. सिरसा खुर्द में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. शादी समारोह में नाचने और गुलाल फेंकने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दूल्हे के चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी संजय यादव समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में दुल्हन के रिश्तेदार भी शामिल हैं.

आखिर क्यों हुआ विवाद

सिरसा खुर्द के यादव पारा में बारात ले जाते समय दूल्हे के चचेरे भाई हेमचंद यादव से गांव के कुछ लड़कों का विवाद डांस करते वक्त गुलाल फेंकने को लेकर हुआ था. विदाई से पहले युवक शादी वाले घर पहुंचे और मारपीट करने लगे. उसी दौरान एक ने हेमचंद पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में उसकी मौत हो गई. मृतक गरियाबंद जिले के पांडुका थाना क्षेत्र के कोपरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

रायपुर के मेकाहारा में दिन दहाड़े रसोइया की हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

हत्या की वारदात के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. संदेहियों में दुल्हन के घर वाले भी बताए जा रहे हैं.

सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि युवक की लाश बीच सड़क में खून से लथपथ मिली. मृतक का शर्ट फटा हुआ था. आस-पास कोई भी मौजूद नहीं था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है. इस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 8, 2021, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.