दुर्ग: मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू की टीम ने दुर्ग जिले के कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है. कांग्रेस नेता पर आरोप है कि उसने अपनी एनजीओ के माध्यम से लाखों रुपये का घोटाला किया है. इसकी शिकायत पर मुंबई ईओडब्ल्यू ने प्राथमिकी की और उसके बाद उसे गिरफ्तार करने पहुंची. EOW भिलाई नगर थाना क्षेत्र स्थित निवास रूआबांधा सेक्टर से गिरफ्तार कर मुंबई ले गई.
एनजीओ के जरिए घोटाले का आरोप: अशोक डोंगरे कांग्रेस की टिकटपर साल 2013 में अहिवारा विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है. भाजपा नेता ने उन्हें हराया था. भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी अशोक डोंगरे कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रह चुका है.
Durg crime news: दुर्ग के अवैध चखना सेंटरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मुंबई ले गई EOW की टीम: भिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि मुंबई ईओडब्ल्यू की टीम भिलाई नगर थाना पहुंची. भिलाई नगर पुलिस के साथ टीम अशोक डोंगरे के रूआबांधा बस्ती स्थित निवास पहुंची. गिरफ्तार कर मुंबई ले गई है. "