भिलाई : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद शनिवार को दुर्ग जिले के नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों का अभिनंदन किया गया. बीजेपी ने दुर्ग बायपास के पास एक निजी पैलेस में इस समारोह को आयोजित किया. जिसमें दुर्ग जिले की चार विधानसभा के जीते प्रत्याशियों का अभिनंदन हुआ. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थकों की भीड़ देखी गई.
रविवार को चुना जाएगा विधायक दल का नेता : वहीं दुर्ग सांसद विजय बघेल का कहना है कि प्रचंड बहुमत से छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. इसका जश्न मनाने हम यहां पर अभिनंदन कार्यक्रम रखे हैं.
''इस कार्यक्रम में चारों विधानसभा के प्रत्याशी और कार्यकर्ता मौजूद हैं. उन्हें कोटि-कोटि बधाई देता हूं. विधायक दल की बैठक रविवार को होगी कल ही विधायक दल के नेता चुना जाएगा.'' विजय बघेल,दुर्ग सांसद
हर कार्यकर्ता है खुश : इस अवसर पर हर किसी के चेहरे पर अपने नेताओं की जीत की खुशी साफ नजर आ रही थी.वहीं साजा विधानसभा के विधायक ईश्वर साहू ने इस दौरान कहा कि जनता खुश है इसीलिए हम भी खुश हैं. क्योंकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी जीत का जश्न मना रही है. जनता ने मुझे न्याय दिला दिया. जनता ने कांग्रेस का भ्रष्टाचार गुंडागर्दी खत्म कर मुझे न्याय दिलाया, संगठन जिसे भी मुख्यमंत्री बनाती है हम उसके साथ चलेंगे.