ETV Bharat / state

दुर्ग: बीजेपी कार्यकर्ताओं को जेल भेजने से नाराज सांसद पहुंचे गिरफ्तारी देने - बीजेपी दुर्ग प्रदर्शन

बीजेपी के पाटन उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणी चन्द्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक और जामगांव एम के भाजपा कार्यकर्ता जितेन्द्र सेन को मंगलवार को अमलेश्वर पुलिस ने जामगांव की शराब दुकान लूटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. नाराज दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने पहुंचे.

MP Vijay Baghel reached to the police station to arrest him in durg
सांसद विजय बघेल पहुंचे गिरफ्तारी देने
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 8:00 PM IST

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से नाराज दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने पहुंचे. 4 अगस्त को बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सरकारी शराब दुकान के खुलने का विरोध कर रहे थे. भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शराब दुकान के सामने मौजूद थे, तभी एक वाहन शराब लेकर दुकान के पास पहुंचा, जहां नाराज प्रदर्शनकारियों ने वाहन पर हल्ला बोल दिया. पुलिस को शिकायत मिली की करीब 7 पेटी शराब इस भगदड़ में लोगों ने लूट ली. जिसके बाद कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था.

गिरफ्तारी देने पहुंचे सांसद विजय बघेल

बीजेपी नेताओं पर शराब लूटने का आरोप

बीजेपी के पाटन उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणी चन्द्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक और जामगांव एम के भाजपा कार्यकर्ता जितेन्द्र सेन को मंगलवार को अमलेश्वर पुलिस ने जामगांव की शराब दुकान लूटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. जिसके विरोध में बुधवार को सांसद विजय बघेल की अगुवाई में पाटन विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देने हजारों की संख्या में जनपद पंचायत पाटन के सामने एकत्रित हुए. जहां पर सांसद विजय बघेल और वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.

MP Vijay Baghel reached to the police station to arrest him in durg
सांसद विजय बघेल पहुंचे गिरफ्तारी देने

'आतंक का मौहाल बना रहे'

सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, पूरे पाटन के हर गली-मोहल्ले में उनके सिपहसालार भय और आतंक का मौहाल बना रहे हैं. जिसको मुख्यमंत्री का संरक्षण मिल रहा है. कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान सभी जगह की शराब दुकानें बंद थी, लेकिन जामगांव (एम) का शराब दुकान खुला हुआ था. जिसके कारण रायपुर, दुर्ग, भिलाई सहित अन्य क्षेत्र के हजारों लोग आ रहे थे. महामारी को फैलने से रोकने के लिए शराब दुकान को बंद कराने शांतिपूर्वक आंदोलन कर किया गया था, लेकिन प्रदेश की तानाशाही सरकार द्वारा कार्यकर्ताओं पर झूठा मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से नाराज दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने पहुंचे. 4 अगस्त को बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सरकारी शराब दुकान के खुलने का विरोध कर रहे थे. भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शराब दुकान के सामने मौजूद थे, तभी एक वाहन शराब लेकर दुकान के पास पहुंचा, जहां नाराज प्रदर्शनकारियों ने वाहन पर हल्ला बोल दिया. पुलिस को शिकायत मिली की करीब 7 पेटी शराब इस भगदड़ में लोगों ने लूट ली. जिसके बाद कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था.

गिरफ्तारी देने पहुंचे सांसद विजय बघेल

बीजेपी नेताओं पर शराब लूटने का आरोप

बीजेपी के पाटन उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणी चन्द्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक और जामगांव एम के भाजपा कार्यकर्ता जितेन्द्र सेन को मंगलवार को अमलेश्वर पुलिस ने जामगांव की शराब दुकान लूटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. जिसके विरोध में बुधवार को सांसद विजय बघेल की अगुवाई में पाटन विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देने हजारों की संख्या में जनपद पंचायत पाटन के सामने एकत्रित हुए. जहां पर सांसद विजय बघेल और वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.

MP Vijay Baghel reached to the police station to arrest him in durg
सांसद विजय बघेल पहुंचे गिरफ्तारी देने

'आतंक का मौहाल बना रहे'

सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, पूरे पाटन के हर गली-मोहल्ले में उनके सिपहसालार भय और आतंक का मौहाल बना रहे हैं. जिसको मुख्यमंत्री का संरक्षण मिल रहा है. कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान सभी जगह की शराब दुकानें बंद थी, लेकिन जामगांव (एम) का शराब दुकान खुला हुआ था. जिसके कारण रायपुर, दुर्ग, भिलाई सहित अन्य क्षेत्र के हजारों लोग आ रहे थे. महामारी को फैलने से रोकने के लिए शराब दुकान को बंद कराने शांतिपूर्वक आंदोलन कर किया गया था, लेकिन प्रदेश की तानाशाही सरकार द्वारा कार्यकर्ताओं पर झूठा मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Oct 14, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.