ETV Bharat / state

दुर्ग: सांसद विजय बघेल का अनशन खत्म, रमन सिंह का सरकार पर भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट कर जेल भेजने का आरोप

रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आम्रण अनशन पर बैठे दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल को खिचड़ी खिलाकर उनका अनशन तुड़वाया. इस दौरान रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार बीजेपी के कार्यकर्ताओं को टारगेट कर उनपर झूठे आरोप लगा रही है और जेल भेज रही है.

raman singh latest statement
कांग्रेस सरकार पर रमन सिंह का आरोप
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 11:16 PM IST

दुर्ग: दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने रविवार को 5 दिन बाद खिचड़ी खाकर आमरण अनशन तोड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं से समर्थन लेकर उन्हें खिचड़ी खिलाकर अनशन खत्म कराया. इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार बीजेपी के लोगों को टारगेट कर जेल भेज रही है और झूठे आरोप लगा रही है.

कांग्रेस सरकार पर रमन सिंह का आरोप

'बीजेपी के कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसा रही कांग्रेस सरकार'

रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकर के खिलाफ पाटन से आगाज शुरू हुआ है. इसकी चिंगारी पुरे प्रदेश में आग की तरफ फैलेगी और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकर को उखाड़कर फेंकेगी. रमन सिंह ने कहा कि विजय बघेल कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रदेश सरकार ने जिस तरह झूठे मामले में कार्यकर्ताओं को फंसाया है, उसकी शिकायत उन्होंने अपने पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर राज्यपाल अनुसुइया उइके से की है. जिस पर राज्यपाल ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय से मंगाकर 3 दिनों में न्यायसंगत कार्यवाही की जाएगी. राज्यपाल से आश्वासन मिलने के बाद सांसद विजय बघेल अपने अनशन को तोड़ने के लिए राजी हुए.

'बीजेपी के लोगों को किया जा रहा टारगेट'

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार से सत्ता नहीं संभल रही है. लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ये सरकार दिल्ली में बैठें कांग्रेस के आलाकमान के लिए एटीएम है और शराब के जरिए महीने का पैसा वहां भेजती है. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. इस बात का विरोध करने पर भाजपा के लोगों को टारगेट कर के झूठे आरोप में जेल भेजा जाता है.

पढ़ें- दुर्ग: भूपेश बघेल की सरकार अपराधियों के लिए बनी है: सांसद सुनील सोनी

उन्होंने मंच से सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अभी तो केवल 11 कार्यकर्ताओं पर ही अपराध दर्ज हुए हैं. अगर जरूरत पड़ी तो सरकार के अन्याय के खिलाफ भाजपा के सैकड़ों हजारो कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है तो आगामी समय में विशाल जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडेय, रमशिला साहू, लाभचंद बाफना, विधायक विद्यारतन भसीन, नारायण चंदेल सहित तमाम भाजपा के दिग्गज नेता रविवार को पाटन के मंडी प्रांगण पहुंचे थे. सभी ने कार्यकर्ताओं की हामी लेकर सांसद विजय बघेल से अनशन खत्म करने को लेकर आग्रह किया.

दुर्ग: दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने रविवार को 5 दिन बाद खिचड़ी खाकर आमरण अनशन तोड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं से समर्थन लेकर उन्हें खिचड़ी खिलाकर अनशन खत्म कराया. इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार बीजेपी के लोगों को टारगेट कर जेल भेज रही है और झूठे आरोप लगा रही है.

कांग्रेस सरकार पर रमन सिंह का आरोप

'बीजेपी के कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसा रही कांग्रेस सरकार'

रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकर के खिलाफ पाटन से आगाज शुरू हुआ है. इसकी चिंगारी पुरे प्रदेश में आग की तरफ फैलेगी और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकर को उखाड़कर फेंकेगी. रमन सिंह ने कहा कि विजय बघेल कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रदेश सरकार ने जिस तरह झूठे मामले में कार्यकर्ताओं को फंसाया है, उसकी शिकायत उन्होंने अपने पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर राज्यपाल अनुसुइया उइके से की है. जिस पर राज्यपाल ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय से मंगाकर 3 दिनों में न्यायसंगत कार्यवाही की जाएगी. राज्यपाल से आश्वासन मिलने के बाद सांसद विजय बघेल अपने अनशन को तोड़ने के लिए राजी हुए.

'बीजेपी के लोगों को किया जा रहा टारगेट'

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार से सत्ता नहीं संभल रही है. लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ये सरकार दिल्ली में बैठें कांग्रेस के आलाकमान के लिए एटीएम है और शराब के जरिए महीने का पैसा वहां भेजती है. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. इस बात का विरोध करने पर भाजपा के लोगों को टारगेट कर के झूठे आरोप में जेल भेजा जाता है.

पढ़ें- दुर्ग: भूपेश बघेल की सरकार अपराधियों के लिए बनी है: सांसद सुनील सोनी

उन्होंने मंच से सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अभी तो केवल 11 कार्यकर्ताओं पर ही अपराध दर्ज हुए हैं. अगर जरूरत पड़ी तो सरकार के अन्याय के खिलाफ भाजपा के सैकड़ों हजारो कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है तो आगामी समय में विशाल जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडेय, रमशिला साहू, लाभचंद बाफना, विधायक विद्यारतन भसीन, नारायण चंदेल सहित तमाम भाजपा के दिग्गज नेता रविवार को पाटन के मंडी प्रांगण पहुंचे थे. सभी ने कार्यकर्ताओं की हामी लेकर सांसद विजय बघेल से अनशन खत्म करने को लेकर आग्रह किया.

Last Updated : Oct 18, 2020, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.