दुर्ग: दुर्ग में लगातार ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से है. यहां एक कार सवार ने एक युवक को 3 किलोमीटर तक घसीटा. युवक कार के काच में हाथ को विंडो में फंसाए हुए था. पास के ही किसी वाहन चालक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
कार चालक फरार: इधर, वीडियो वायरल होने के बाद दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने कार नंबर के जरिए कार चालक की शिनाख्त की. कार चालक फिलहाल फरार है. वहीं, कार के विंडो में लटके शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही एक कार सवार शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरा कार चालक फरार है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, कार सवार ने पटेल चौक पर एक बाइक सवार लड़के को पहले टक्कर मारी. जब युवक उन लोग के पास बात करने गया तो, उसके हाथ को कांच में फंसा के उसको लटका कर तीन किलोमीटर दूर तक वैसे ही लटका के लेकर कार सवार चल दिया. बाइक सवार को कार चालकों ने दीवार से रगड़कर मार गिराने की कोशिश भी की. उसके बाद गाड़ी को अमर हाइट्स सोसायटी रोड में ले गए. वहां से उनको भागने का रास्ता नहीं मिला, तो युवक को उतारकर कार चालक फरार हो गए.
रायपुर की एक कार थी, उस कार से युवक का एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के बाद जब युवक बात करने गया तो युवक का हाथ पकड़कर कार के विंडो में 3 किलोमीटर घसीट कर कार चालक लेकर गए. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार का ड्राइवर फरार है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. -मणिशंकर चंद्र, सीएसपी, दुर्ग
कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस: इधर, आसपास के लोगों ने कार में सवार एक शख्स को पकड़ लिया. घटना की जानकारी पुलिस ने सिटी कोतवाली को दी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कार चालक मौके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.