दुर्ग : भिलाई में दो अलग-अलग सड़क हादसों में मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहरहाल दुर्ग पुलिस ने दोनों घटनाओं के वाहन को जब्त कर लिया है. साथ ही शव का पंचनामा कर मामले की जांच में शुरू कर दी है.
हादसे में ब्रिज से 40 फीट नीचे गिरा युवक
पहली घटना दुर्ग के पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र की है. यहां बुधवार रात ठगड़ा बांध स्थित रेल ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइक सवार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइकसवार युवक ब्रिज से 40 फीट नीचे गिर गया. घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में मृत युवक का नाम रिसाली निवासी लोकेश डाहरे है. जबकि घायल दोनों युवक मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि जिस स्कॉर्पियो से टक्कर हुई है, वह किसी कांग्रेसी नेता की है.
यह भी पढ़ें : भिलाई: सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने 3 ट्रकों में लगाई आग
ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत
दूसरी घटना भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है. यहां सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. दोनों स्कूटी में सवार होकर टांसपोर्ट नगर जा रहे थे. इसी बीच डबरापारा तिराहे के पास टांसपोर्टनगर की ओर से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर के बाद स्कूटी सवार मां-बेटे ट्रक के नीचे दब गए. घटना में महिला शशिकला मिश्रा और उसके बेटे अश्वनी मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों पुरैना डाकबंगला से टांसपोर्टनगर जा रहे थे.
बेटे को छोड़ने ट्रांसपोर्टनगर जा रही थी महिला
खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि ट्रक और स्कूटी में भिड़ंत हुई है. घटना में स्कूटी सवार मां-बेटे की मौत हो गई. घटना डबरापारा तिराहे के पास गुरुवार सुबह 7:30 से 8 बजे की बीच की है. महिला अपने बेटे को टांसपोर्टनगर छोड़ने जा रही थी.