दुर्ग: एक तरफ प्रदेश सरकार अपने 2 साल पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों को गिना रहे हैं, तो वहीं मोदी आर्मी के युवाओं ने सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर अनोखा प्रदर्शन किया है. मोदी आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष वरुण जोशी के नेतृत्व में सरकार के 24 महीने पूरे होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम 24 फीट लंबा ज्ञापन सौंपा है.
मोदी आर्मी के युवाओं का कहना है कि सरकार अपने 2 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिना रही है, लेकिन वो युवाओं से किए गए वादे भूल गई है. उन्होंने प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, जो आज तक पूरी नहीं की गई है. प्रदेश सरकार के 24 महीने पूरे होने पर यह ज्ञापन सरकार और उनके मंत्रिमंडल को जगाने के लिए है कि वे बचे हुए कार्यकाल में युवाओं पर ध्यान दें और उनसे किए वादे जल्द पूरे करें.
पढ़ें: बालोद: 2 साल का हिसाब देने पहुंचे संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, गिनाई भूपेश सरकार की उपलब्धि
वादा पूरा करे सरकार
दुर्ग जिला सबसे ज्यादा बेरोजगार युवाओं के नाम से जाना जाता है. सरकार इस तरह की उपलब्धि अपने कार्यकाल से मिटाकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार दे. साथ ही उनसे किए गए वादे जैसे बेरोजगारी भत्ते को जल्द से जल्द दे, नहीं तो आने वाले दिनों में युवाओं में सरकार के प्रति रोष होगा. ये सड़क पर आंदोलन के रूप में सामने आएगा और युवाओं की न सुनने वाली सरकार को भी आगामी चुनाव में इसका परिणाम दिखेगा.