दुर्ग: जिले के नंदिनी-अहिवारा में सोमवार को भिलाई स्टील प्लांट के गेस्ट हाउस में मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने आम लोगोंं और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने अहिवारा और आसपास क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए.
अहिवारा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी मुलाकात लॉकडाउन होने के कारण से नहीं हो पा रही थी. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोग कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी का बहुत आभार मानते हैं कि उन्होंने बहुमूल्य समय हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए निकाले हैं, जिससे हम अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं.
विकास के लिए नहीं होगी कोई भी कमी
इस दौरान नगर पालिका के वार्ड 11 की पार्षद पूर्णिमा दास ने वार्ड के विकास के लिए मंत्री गुरु रूद्र कुमार को प्रस्ताव बनाकर दिया. मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होगी. बहुत ही जल्द ही उक्त सभी कार्य प्रारंभ हो जाएंगे.
बानबरद में हायर सेकेंडरी स्कूल की मांग
इस दौरान भोजेंद्र वर्मा ने बानबरद मिडिल स्कूल को हायर सेकेंडरी करने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि हर साल बानबरद स्कूल की लड़कियां 8वीं पास करने के बाद 9वीं में एडमिशन लेने के लिए अहिवारा स्कूल में जाती हैं. लेकिन अहिवारा स्कूल में सीट फुल हो जाती है, जिसकी वजह से उन्हें पढ़ाई के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उन्होंने मंत्री गुरु रुद्र को बताया कि वहां कक्षाएं कम हैं और विद्यार्थी काफी ज्यादा अध्ययन करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि छात्रों के लिए अहेरी में हायर सेकेंडरी स्कूल है, लेकिन वहां जाने के लिए छात्रों को असुविधा होती है. इन विषय को पर मंत्री रुद्र कुमार ने कहा कि विषय गंभीर है. इस पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा.
लंबित कामों का करें निराकरण
मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने अधिकारियों से कहा कि आम जनता और प्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार न करें. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लंबित कामों का जल्द से जल्द निराकरण करें.
कार्यकर्ता और आम जनता रहे उपस्थित
इस अवसर पर भिलाई नगर निगम के सभापति विजय जैन, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हीरा वर्मा, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रहे.
जनप्रतिनिधियों ने बनाई दूरी
बात दें कि इन दिनों कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मंत्री-विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि मुलाकात सहित किसी भी तरह के कार्यक्रम से दूरी बनाए हुए हैं. वहीं जो मंत्री-विधायक लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. वे कोरोना के रोकथाम के लिए बनाए नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं.