दुर्ग: जिले में बच्चा चोरी किये जाने के शक में निर्दोष लोगों की पिटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान से आए तीन साधुओं की पिटाई से शुरू हुआ ये सिलसिला अब भी जारी है. आज फिर पुरानी भिलाई में एक मानसिक विक्षिप्त महिला की लोगों ने बच्चा चोरी के संदेह में पिटाई कर दी. सूचना पाकर 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल भिजवाया गया. अब पुलिस उसे मानसिक अस्पताल बिलासपुर भिजवाने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: रायपुर में 40 साल से अटका नहरपारा सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू
दुर्ग एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि ''पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के जागृति चौक में मानसिक विक्षिप्त महिला स्कूली बच्चों को हाथ मारकर बुला रही थी. तभी आसपास के लोगों में अफवाह फैल गई. जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिस को जानकारी मिलते ही 112 की मदद से महिला को बचाया गया है.''