ETV Bharat / state

अभिनेत्री माया ने अफेयर से किया इंकार, सागर पर लगाये कई आरोप - maya sahu pc

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अभिनेत्री माया साहू मीडिया के सामने आई. जहां उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए, मामले में गिरफ्तार आरोपी सागर पर कई आरोप लगाये.

अभिनेत्री माया साहू केस
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 8:33 PM IST

दुर्ग: कथित एसिड अटैक मामले में छालीवुड अभिनेत्री माया साहू को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद माया साहू मीडिया के सामने आई. जहां उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए, मामले में गिरफ्तार आरोपी सागर पर कई आरोप लगाये.

माया के साथ रहना चाहता था सागर, इसलिए कराया केमिकल अटैक!

माया साहू ने सागर साहू के आरोप को बेबुनियाद और झूठा बताते हुए कहा कि उनके और उस एक्टर के बीच सिर्फ प्रोफेशनल संबंध है. माया ने कहा कि वो उस एक्टर की पत्नी से कभी मिली भी नहीं है, ऐसे में उनके साथ लड़ाई की कोई बात ही नहीं हो सकती है. दरअसल, सागर साहू ने अभिनेत्री माया साहू पर आरोप लगाते हुए कहा था कि माया का एक छत्तीसगढ़ी एक्टर के साथ अफेयर है और इसी को लेकर खुद माया ने ही अपने ऊपर हमले की साजिश रची है.

माया के साथ रहना चाहता था सागर
दुर्ग प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए माया साहू ने बताया कि, वो सागर साहू को बहुत पहले से जानती है, हालांकि बीते 2 महीनों से सागर उसके ज्यादा करीब था. माया ने बताया कि वो सागर को छोटा भाई मानती थी. माया ने मामले में एक और खुलासा करते हुए बताया कि सागर आये दिन उससे उसकी फिल्म प्रमोशन को लेकर धमकी मिलने का बात कहते रहता था. जिसके बाद माया ने इसे प्रमोशन नहीं करने की भी बात उससे कही थी. माया ने बताया कि सागर बार-बार धमकी मिलने की बात उससे कहता था ताकि माया का ध्यान उसपर बना रहे. माया साहू ने एसिड होने की बात से इंकार करते हुए कहा कि उसने कभी भी एसिड अटैक की बात नहीं कही थी, लेकिन केमिकल अटैक तो किया गया है, इसमें सागर साहू का हाथ हो सकता है. माया ने कहा कि, सागर उसके साथ रहना चाहता था. इसलिए वो बार-बार धमकी जैसी कहानी बनाते रहता था.

पढ़ें : एसिड अटैक केस: क्या माया ने ही कराया खुद पर हमला?

माया पर साजिश रचने का आरोप
अभिनेत्री माया साहू पर हमले के बाद पुलिस ने दो आरोपियों सागर साहू और लोकेश्वर साहू को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने मामले में खुलासा करते बताया था कि, माया का छत्तीसगढ़ी फिल्म के एक अभिनेता के साथ अफेयर है, जिसे लेकर आये दिन अभिनेता की पत्नी और माया में कहासुनी हो जाती थी. इससे नाराज माया ने ही खुद आरोपी सागर को उसे किसी के द्वारा धमकी दिलवाने की बात कही थी. जिससे कि वो अभिनेता की पत्नी पर आरोप लगाकर उसे नीचा दिखा सके और उस अभिनेता की नजरों में अच्छी बन सके. इसके बाद सागर ने लोकेश्वर को फोन पर धमकी देने के लिए कहा था.

दुर्ग: कथित एसिड अटैक मामले में छालीवुड अभिनेत्री माया साहू को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद माया साहू मीडिया के सामने आई. जहां उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए, मामले में गिरफ्तार आरोपी सागर पर कई आरोप लगाये.

माया के साथ रहना चाहता था सागर, इसलिए कराया केमिकल अटैक!

माया साहू ने सागर साहू के आरोप को बेबुनियाद और झूठा बताते हुए कहा कि उनके और उस एक्टर के बीच सिर्फ प्रोफेशनल संबंध है. माया ने कहा कि वो उस एक्टर की पत्नी से कभी मिली भी नहीं है, ऐसे में उनके साथ लड़ाई की कोई बात ही नहीं हो सकती है. दरअसल, सागर साहू ने अभिनेत्री माया साहू पर आरोप लगाते हुए कहा था कि माया का एक छत्तीसगढ़ी एक्टर के साथ अफेयर है और इसी को लेकर खुद माया ने ही अपने ऊपर हमले की साजिश रची है.

माया के साथ रहना चाहता था सागर
दुर्ग प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए माया साहू ने बताया कि, वो सागर साहू को बहुत पहले से जानती है, हालांकि बीते 2 महीनों से सागर उसके ज्यादा करीब था. माया ने बताया कि वो सागर को छोटा भाई मानती थी. माया ने मामले में एक और खुलासा करते हुए बताया कि सागर आये दिन उससे उसकी फिल्म प्रमोशन को लेकर धमकी मिलने का बात कहते रहता था. जिसके बाद माया ने इसे प्रमोशन नहीं करने की भी बात उससे कही थी. माया ने बताया कि सागर बार-बार धमकी मिलने की बात उससे कहता था ताकि माया का ध्यान उसपर बना रहे. माया साहू ने एसिड होने की बात से इंकार करते हुए कहा कि उसने कभी भी एसिड अटैक की बात नहीं कही थी, लेकिन केमिकल अटैक तो किया गया है, इसमें सागर साहू का हाथ हो सकता है. माया ने कहा कि, सागर उसके साथ रहना चाहता था. इसलिए वो बार-बार धमकी जैसी कहानी बनाते रहता था.

पढ़ें : एसिड अटैक केस: क्या माया ने ही कराया खुद पर हमला?

माया पर साजिश रचने का आरोप
अभिनेत्री माया साहू पर हमले के बाद पुलिस ने दो आरोपियों सागर साहू और लोकेश्वर साहू को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने मामले में खुलासा करते बताया था कि, माया का छत्तीसगढ़ी फिल्म के एक अभिनेता के साथ अफेयर है, जिसे लेकर आये दिन अभिनेता की पत्नी और माया में कहासुनी हो जाती थी. इससे नाराज माया ने ही खुद आरोपी सागर को उसे किसी के द्वारा धमकी दिलवाने की बात कही थी. जिससे कि वो अभिनेता की पत्नी पर आरोप लगाकर उसे नीचा दिखा सके और उस अभिनेता की नजरों में अच्छी बन सके. इसके बाद सागर ने लोकेश्वर को फोन पर धमकी देने के लिए कहा था.

Intro:छालीवुड अभिनेत्री माया साहू पर कथित एसिड अटैक मामले के बाद वो पहली बार मीडिया के सामने आई। प्रेसवार्ता को संबोधित कर उन्होंने अपने बारे में फैल रही फ़िल्म के एक्टर के साथ अफेयर की खबरों को तथ्यहीन बताते हुए कहा कि फ़िल्म के हीरो और उनके बीच केवल प्रोफेशनल संबंध है।

Body:वही आरोपी सागर साहू के द्वारा उन पर लगाए गए आरोप भी बेबुनियाद है। गौरतलब है कि बीते दिनों अपनी गिरफ्तारी के बाद सागर साहू ने बयान दिया था कि माया को मिलने वाली धमकी के लिए माया ने ही कहानी रची थी , जिसके बाद सागर ने अपने दोस्त लाकेश्वर साहू के माध्यम से माया को धमकी दिलवाई थी। वही सागर साहू से सम्बंध को लेकर उनका कहना था कि वो कई दिनों से एक दूसरे को जानते है वही पिछले 2 महीनों से उसके साथ बातचीत में करीब आया पर माया साहू आरोपी सागर को अपने छोटे भाई के रूप में देखती थी पर उसे पता नही था कि सागर के मन मे क्या है वो अक्सर माया को कहता था कि सोशल मीडिया पर माया की फ़िल्म का प्रचार करने पर उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है जिस पर माया ने उसे प्रचार बंद करने को कहा। वही केमिकल अटैक में भी वो इस बात पर संदेह जता रही है कि कही न कही इस घटना में सागर साहू का ही हाथ हो सकता है। चूंकि केमिकल अटैक वाले घटना के अगले दिन माया को शूटिंग के लिए चेन्नई जाना था पर घटना होने की वजह से वह जा न सकी। Conclusion:माया का कहना था कि सागर चाहता था कि वह माया के साथ रह सके जिसके चलते ही वह तरह तरह की बातें करता था जिससे माया का उस पर इंटेंशन बना रहे। वही माया के द्वारा पुलिस को बताई गई कहानी के संबंध में किसी तरह का हुलिया या सुराग न मिलने पर घटना का स्टंट से जोड़ कर देखा गया था जिसे माया ने सिरे से खारिज कर दिया है। उसका कहना था कि जब उस पर अटैक हुआ तो उसे यह नही मालूम था कि किस स्थान पर कैमरे लगे है वो घर से निकलते समय इस बात का कोई ख्याल रख कर नही निकली थी जिससे कि घटना को अंजाम देने वाले की पहचान हो सके वही जब तरल पदार्थ या केमिकल से उस पर अटैक हुआ तो वो सबसे पहले अपने को बचा कर भागने की कोशिश में थी जिसकी वजह से घटना को अंजाम देने वालो का ठीक से पहचान या हुलिया समझ नही आ पाया। बहरहाल पूरे मामले में पुलिस की जांच अब भी जारी है कि केमिकल अटैक जैसी घटना को अंजाम देने वाले आख़िर कौन है वही पुलिस इस निष्कर्ष पर भी नही पहुंच पा रही कि वास्तविक में यह घटना हुई है भी या नही।

बाईट :- माया साहू,छालीवुड अभिनेत्री

कोमेन्द्र सोनकर, दुर्ग
Last Updated : Nov 22, 2019, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.