दुर्ग: कथित एसिड अटैक मामले में छालीवुड अभिनेत्री माया साहू को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद माया साहू मीडिया के सामने आई. जहां उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए, मामले में गिरफ्तार आरोपी सागर पर कई आरोप लगाये.
माया साहू ने सागर साहू के आरोप को बेबुनियाद और झूठा बताते हुए कहा कि उनके और उस एक्टर के बीच सिर्फ प्रोफेशनल संबंध है. माया ने कहा कि वो उस एक्टर की पत्नी से कभी मिली भी नहीं है, ऐसे में उनके साथ लड़ाई की कोई बात ही नहीं हो सकती है. दरअसल, सागर साहू ने अभिनेत्री माया साहू पर आरोप लगाते हुए कहा था कि माया का एक छत्तीसगढ़ी एक्टर के साथ अफेयर है और इसी को लेकर खुद माया ने ही अपने ऊपर हमले की साजिश रची है.
माया के साथ रहना चाहता था सागर
दुर्ग प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए माया साहू ने बताया कि, वो सागर साहू को बहुत पहले से जानती है, हालांकि बीते 2 महीनों से सागर उसके ज्यादा करीब था. माया ने बताया कि वो सागर को छोटा भाई मानती थी. माया ने मामले में एक और खुलासा करते हुए बताया कि सागर आये दिन उससे उसकी फिल्म प्रमोशन को लेकर धमकी मिलने का बात कहते रहता था. जिसके बाद माया ने इसे प्रमोशन नहीं करने की भी बात उससे कही थी. माया ने बताया कि सागर बार-बार धमकी मिलने की बात उससे कहता था ताकि माया का ध्यान उसपर बना रहे. माया साहू ने एसिड होने की बात से इंकार करते हुए कहा कि उसने कभी भी एसिड अटैक की बात नहीं कही थी, लेकिन केमिकल अटैक तो किया गया है, इसमें सागर साहू का हाथ हो सकता है. माया ने कहा कि, सागर उसके साथ रहना चाहता था. इसलिए वो बार-बार धमकी जैसी कहानी बनाते रहता था.
पढ़ें : एसिड अटैक केस: क्या माया ने ही कराया खुद पर हमला?
माया पर साजिश रचने का आरोप
अभिनेत्री माया साहू पर हमले के बाद पुलिस ने दो आरोपियों सागर साहू और लोकेश्वर साहू को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने मामले में खुलासा करते बताया था कि, माया का छत्तीसगढ़ी फिल्म के एक अभिनेता के साथ अफेयर है, जिसे लेकर आये दिन अभिनेता की पत्नी और माया में कहासुनी हो जाती थी. इससे नाराज माया ने ही खुद आरोपी सागर को उसे किसी के द्वारा धमकी दिलवाने की बात कही थी. जिससे कि वो अभिनेता की पत्नी पर आरोप लगाकर उसे नीचा दिखा सके और उस अभिनेता की नजरों में अच्छी बन सके. इसके बाद सागर ने लोकेश्वर को फोन पर धमकी देने के लिए कहा था.