ETV Bharat / state

दुर्ग में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Accident in durg: ट्रिप टेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोग मौके पर ही खत्म हो गए,एक का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है.

Major road accident in Jamul Bhila
ट्रिप टेलर की चपेट में आने से दो लोग की मौत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2023, 11:11 PM IST

दुर्ग: जामुल थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ है. ट्रिप टेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार था कि, दो लोगों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई. एक का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है.

कैसे हुआ हादसा: दुर्ग के जामुल थाना इलाके में ट्रिप टेलर जबलपुर से भिलाई की ओर आ रहा था. उसी समय पावर हाउस की तरफ से कार गुजर रही थी. इस दौरान टेलर ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार में तीन लोग सवार थे, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत पहुंची उसके बाद तीन लोगों को अस्पताल लेकर गए.

तीन में से दो की मौत: जख्मी तीन लोगों में से दो की मौत हो गई. पुलिस ने टेलर को जब्त कर टेलर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जिले में लगातार हादसे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कल ही ट्रैफिक अभियान की शुरुआत की है. इसमें ट्रक ड्राइवर को किस दिशा में जाना है. उसके बारे में जानकारी दी जा रही है. ऐसा कोई ड्राइवर जो गलत दिशा में गाड़ी चलाने की गलती करता है तो उसका चालान काटा जाता है. हाईवे पर ट्रक ड्राइवर को रोक कर उन्हें ड्राइविंग टिप्स भी दी जा रही है. ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें.

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा है. हादसे को लेकर लोग दुखी हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस जांच कर रही है कि, हादसे की मुख्य वजह क्या रही. पुलिस ने लोगों से एक बार फिर से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है. इसके साथ ही शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने की अपील की है. बता दें कि, ज्यादातर हादसे गलत ड्राइविंग और शराब के सेवन से होते हैं.

गार्ड मर्डर केस में जांजगीर चांपा पुलिस के हाथ खाली, सुराग देने वालों को 5 हजार का इनाम
बस्तर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान, 281 लापता लोगों की तलाश की, घरों में लौटी खुशियां
कांकेर में महिला कर्मियों के हाथ काउंटिंग की कमान, जिले में दिखेगा आधी आबादी का दम

दुर्ग: जामुल थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ है. ट्रिप टेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार था कि, दो लोगों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई. एक का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है.

कैसे हुआ हादसा: दुर्ग के जामुल थाना इलाके में ट्रिप टेलर जबलपुर से भिलाई की ओर आ रहा था. उसी समय पावर हाउस की तरफ से कार गुजर रही थी. इस दौरान टेलर ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार में तीन लोग सवार थे, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत पहुंची उसके बाद तीन लोगों को अस्पताल लेकर गए.

तीन में से दो की मौत: जख्मी तीन लोगों में से दो की मौत हो गई. पुलिस ने टेलर को जब्त कर टेलर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जिले में लगातार हादसे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कल ही ट्रैफिक अभियान की शुरुआत की है. इसमें ट्रक ड्राइवर को किस दिशा में जाना है. उसके बारे में जानकारी दी जा रही है. ऐसा कोई ड्राइवर जो गलत दिशा में गाड़ी चलाने की गलती करता है तो उसका चालान काटा जाता है. हाईवे पर ट्रक ड्राइवर को रोक कर उन्हें ड्राइविंग टिप्स भी दी जा रही है. ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें.

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा है. हादसे को लेकर लोग दुखी हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस जांच कर रही है कि, हादसे की मुख्य वजह क्या रही. पुलिस ने लोगों से एक बार फिर से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है. इसके साथ ही शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने की अपील की है. बता दें कि, ज्यादातर हादसे गलत ड्राइविंग और शराब के सेवन से होते हैं.

गार्ड मर्डर केस में जांजगीर चांपा पुलिस के हाथ खाली, सुराग देने वालों को 5 हजार का इनाम
बस्तर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान, 281 लापता लोगों की तलाश की, घरों में लौटी खुशियां
कांकेर में महिला कर्मियों के हाथ काउंटिंग की कमान, जिले में दिखेगा आधी आबादी का दम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.