ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, 4 मजदूर झुलसे - Blast in BSP plant

भिलाई स्टील प्लांट में स्टील मेल्टिंग शॉप में हॉट मेटल को ले जाते समय लेडल के गिरने से बड़ा धमाका हो (Major accident at Bhilai Steel Plant) गया. जिसमें 4 कर्मचारी झुलस गए.

Bhilai Steel Plant
भिलाई स्टील प्लांट
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 11:05 PM IST

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ (Major accident at Bhilai Steel Plant) है. यहां स्टील मेल्टिंग शॉप में हॉट मेटल को ले जाते समय लेडल के गिरने से बड़ा धमाका हुआ. इसमें चार कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं. झुलसे हुए कर्मचारियों में एक बीएसपी कर्मचारी और तीन बीएसपी ठेका कर्मी हैं. चारों का उपचार मेन मेडिकल पोस्ट में चल रहा है. इनमें से 3 कर्मचारियों को डिस्चार्ज कर दिया है. एक कर्मचारी का उपचार बर्न यूनिट किया जा रहा है.

दरअसल, बुधवार को भिलाई स्टील प्लांट में इस हादसे की शुरुआत हुई. ब्लास्ट फर्नेस 7 में कैपिटल रिपेयरिंग के दौरान यह हादसा हुआ था. इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दूसरा मजदूर बुरी तरह घायल था. दूसरा मजदूर 90 फीसदी तक झुलस गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए सेक्टर 9 के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र हादसा : इलाज के दौरान ठेका श्रमिक की मौत, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

यूं हुआ हादसा: बीएसपी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेल्टिंग शॉप में 120 टन हॉट मेटल से भरे हुए लेडल को एसएमएस 2 के कनवर्टर 3 से क्रेन के जरिए एलएफ 2 ले जाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक लेडल के एक तरफ का हुक खुल गया और 120 टन पिघला हुआ लोहे से भरा लेडल छिटक गया. इतनी बड़ी मात्रा में गर्म लोहा गिरने से वहां काम कर रहे कर्मचारी उसकी जद में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए. जिसके बाद वहां ब्लास्ट हुआ और आग लग गई. सूचना मिलती ही बीएसपी की फायर ब्रिगेड वहां पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.

फर्नेस में फंसने से मजदूर राहुल उपाध्याय की मौत: पुरैना निवासी राहुल उपाध्याय की फर्नेस में फंसने से मौत हो गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने राहुल को निकालने के लिए जान जोखिम में डाल दिया वह 45 फीट नीचे उतरे लेकिन बुरी तरह झुलसने से राहुल उपाध्याय की मौत हो चुकी थी. राहुल के शव को किसी तरह बांधकर निकाला जा सका. इस हादसे के बाद राहुल उपाध्याय के परिजनों को जैसे ही सूचना मिली वह प्लांट के मेन गेट के पास पहुंच गए. इस हादसे में घायल दूसरे मजदूर को भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भिलाई स्टील प्लांट के मेन मेडिकल पोस्ट के बाहर बीएसपी कर्मचारियों और अधिकारियों की भीड़ जुट गई है. दोनों कर्मचारी प्रगित कंस्ट्रक्शन और अमन कंस्ट्रक्शन से कर्मचारी बताए जा रहे हैं.

यूनियन के दबाव में फैसला : बुधवार को दिनभर इसे लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच बातचीत होती रही. वहीं मृतक राहुल उपाध्याय के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. परिजन अस्पताल परिसर में ही डटे रहे और प्रबंधन से मुआवजा के साथ अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग (Compassionate appointment in BSP) की. मामला बढ़ता देखकर शाम को प्रबंधन ने अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला लिया. परिजन को ऑफर लेटर मिलने के बाद वे गुरुवार सुबह शव लेने पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का अंतिम संस्कार होगा.

तीन कर्मचारी 20 फीसद तक झुलसे: बता दें कि गुरुवार आधी रात हुए हादसे में तीन कर्मी झुलस गए. बीएसपी स्टॉफ ने तुरंत जख्मी हालत में तीनों को मेन गेट स्थित मेडिकल पोस्ट पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों का इलाज बर्न वार्ड में चल रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों कर्मचारी 15-20 प्रतिशत तक झुलस गए हैं. दो दिन पहले भी ब्लास्ट फर्नेस 7 में हुए हादसे में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई (Blast in BSP plant )थी.

बीएसपी प्लांट में एसएमएस 2 में ब्लास्ट: ब्लास्ट फर्नेस 7 में हुए हादसे के बाद शुक्रवार सुबह फिर से SMS-2 के कनवर्ट 3 में ब्लास्ट हो गया. इससे पिघले हुए लोहे के छीटे वहां काम कर रहे कर्मचारियों के ऊपर गिरे और वह झुलस गए. झुलसने वालों में एक बीएसपी कर्मी और दो ठेका कर्मी हैं. तीनों को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार रात 2.45 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के SMS-2 में काम चल रहा था. यहां कनवर्ट - 3 में पिघले हुए लोहे को शिफ्ट किया जा रहा था. इसी दौरान वहां अचानक ब्लास्ट हो गया. इससे पिघले हुए लोहे के छींटे काफी दूर तक गिरे. इस दौरान वहां काम कर रहे मानसिंह ठाकुर (58) और ठेका कर्मचारी गिरि कुमार और भूषण लाल के ऊपर भी लोहे के छींटे गिरे, जिससे वो बुरी तरह से झुलस गए.

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, एक मजदूर की मौत

बीएसपी प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश: घटना के बाद बीएसपी प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. SMS-2 में हुई घटना की जांच का आदेश दे दिए गए हैं. हादसे की खबर लगते ही बीएसपी के कर्मचारी यूनियन के नेता अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं.

मृतक ठेका श्रमिक के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति: बुधवार को हुए हादसे में मृत श्रमिक के परिजनों ने शव लेने से इंकार करते हुए आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की थी. जिस पर बीएसपी प्रबंधन ने आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश जारी किया. बीएसपी प्रबंधन से ऑफर लेटर मिलने के बाद परिजनों ने गुरुवार सुबह सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचकर शव लिया और अंतिम संस्कार किया. इस मामले में डीजीएम मैकेनिकल केएसएन आर रमेश को प्रबंधन ने सस्पेंड किया है.

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ (Major accident at Bhilai Steel Plant) है. यहां स्टील मेल्टिंग शॉप में हॉट मेटल को ले जाते समय लेडल के गिरने से बड़ा धमाका हुआ. इसमें चार कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं. झुलसे हुए कर्मचारियों में एक बीएसपी कर्मचारी और तीन बीएसपी ठेका कर्मी हैं. चारों का उपचार मेन मेडिकल पोस्ट में चल रहा है. इनमें से 3 कर्मचारियों को डिस्चार्ज कर दिया है. एक कर्मचारी का उपचार बर्न यूनिट किया जा रहा है.

दरअसल, बुधवार को भिलाई स्टील प्लांट में इस हादसे की शुरुआत हुई. ब्लास्ट फर्नेस 7 में कैपिटल रिपेयरिंग के दौरान यह हादसा हुआ था. इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दूसरा मजदूर बुरी तरह घायल था. दूसरा मजदूर 90 फीसदी तक झुलस गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए सेक्टर 9 के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र हादसा : इलाज के दौरान ठेका श्रमिक की मौत, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

यूं हुआ हादसा: बीएसपी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेल्टिंग शॉप में 120 टन हॉट मेटल से भरे हुए लेडल को एसएमएस 2 के कनवर्टर 3 से क्रेन के जरिए एलएफ 2 ले जाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक लेडल के एक तरफ का हुक खुल गया और 120 टन पिघला हुआ लोहे से भरा लेडल छिटक गया. इतनी बड़ी मात्रा में गर्म लोहा गिरने से वहां काम कर रहे कर्मचारी उसकी जद में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए. जिसके बाद वहां ब्लास्ट हुआ और आग लग गई. सूचना मिलती ही बीएसपी की फायर ब्रिगेड वहां पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.

फर्नेस में फंसने से मजदूर राहुल उपाध्याय की मौत: पुरैना निवासी राहुल उपाध्याय की फर्नेस में फंसने से मौत हो गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने राहुल को निकालने के लिए जान जोखिम में डाल दिया वह 45 फीट नीचे उतरे लेकिन बुरी तरह झुलसने से राहुल उपाध्याय की मौत हो चुकी थी. राहुल के शव को किसी तरह बांधकर निकाला जा सका. इस हादसे के बाद राहुल उपाध्याय के परिजनों को जैसे ही सूचना मिली वह प्लांट के मेन गेट के पास पहुंच गए. इस हादसे में घायल दूसरे मजदूर को भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भिलाई स्टील प्लांट के मेन मेडिकल पोस्ट के बाहर बीएसपी कर्मचारियों और अधिकारियों की भीड़ जुट गई है. दोनों कर्मचारी प्रगित कंस्ट्रक्शन और अमन कंस्ट्रक्शन से कर्मचारी बताए जा रहे हैं.

यूनियन के दबाव में फैसला : बुधवार को दिनभर इसे लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच बातचीत होती रही. वहीं मृतक राहुल उपाध्याय के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. परिजन अस्पताल परिसर में ही डटे रहे और प्रबंधन से मुआवजा के साथ अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग (Compassionate appointment in BSP) की. मामला बढ़ता देखकर शाम को प्रबंधन ने अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला लिया. परिजन को ऑफर लेटर मिलने के बाद वे गुरुवार सुबह शव लेने पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का अंतिम संस्कार होगा.

तीन कर्मचारी 20 फीसद तक झुलसे: बता दें कि गुरुवार आधी रात हुए हादसे में तीन कर्मी झुलस गए. बीएसपी स्टॉफ ने तुरंत जख्मी हालत में तीनों को मेन गेट स्थित मेडिकल पोस्ट पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों का इलाज बर्न वार्ड में चल रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों कर्मचारी 15-20 प्रतिशत तक झुलस गए हैं. दो दिन पहले भी ब्लास्ट फर्नेस 7 में हुए हादसे में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई (Blast in BSP plant )थी.

बीएसपी प्लांट में एसएमएस 2 में ब्लास्ट: ब्लास्ट फर्नेस 7 में हुए हादसे के बाद शुक्रवार सुबह फिर से SMS-2 के कनवर्ट 3 में ब्लास्ट हो गया. इससे पिघले हुए लोहे के छीटे वहां काम कर रहे कर्मचारियों के ऊपर गिरे और वह झुलस गए. झुलसने वालों में एक बीएसपी कर्मी और दो ठेका कर्मी हैं. तीनों को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार रात 2.45 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के SMS-2 में काम चल रहा था. यहां कनवर्ट - 3 में पिघले हुए लोहे को शिफ्ट किया जा रहा था. इसी दौरान वहां अचानक ब्लास्ट हो गया. इससे पिघले हुए लोहे के छींटे काफी दूर तक गिरे. इस दौरान वहां काम कर रहे मानसिंह ठाकुर (58) और ठेका कर्मचारी गिरि कुमार और भूषण लाल के ऊपर भी लोहे के छींटे गिरे, जिससे वो बुरी तरह से झुलस गए.

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, एक मजदूर की मौत

बीएसपी प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश: घटना के बाद बीएसपी प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. SMS-2 में हुई घटना की जांच का आदेश दे दिए गए हैं. हादसे की खबर लगते ही बीएसपी के कर्मचारी यूनियन के नेता अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं.

मृतक ठेका श्रमिक के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति: बुधवार को हुए हादसे में मृत श्रमिक के परिजनों ने शव लेने से इंकार करते हुए आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की थी. जिस पर बीएसपी प्रबंधन ने आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश जारी किया. बीएसपी प्रबंधन से ऑफर लेटर मिलने के बाद परिजनों ने गुरुवार सुबह सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचकर शव लिया और अंतिम संस्कार किया. इस मामले में डीजीएम मैकेनिकल केएसएन आर रमेश को प्रबंधन ने सस्पेंड किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.