ETV Bharat / state

बिलासपुर में महादेव एप गिरोह का भंडाफोड़, भिलाई पुलिस की कार्रवाई

भिलाई पुलिस ने बिलासपुर से ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे युवकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी ऑनलाइन सट्टा का कारोबार चला रहे थे. (Mahadev app gang busted in Bilaspur)

बिलासपुर में महादेव एप गिरोह का भंडाफोड़
बिलासपुर में महादेव एप गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 7:55 PM IST

भिलाई : ऑनलाइन सट्टा महोदव एप के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है. अंबानी बुम एवं महादेव एम्प के पैनलों का संचालन बिलासपुर में हो रहा था. करोड़ों रूपये के ऑनलाइन सट्टे के पैसे का लेनदेन बैंकों के माध्यम से किया जा रहा था. सट्टा के पैसे का लेनदेन -आरोपियों से 4 नग लैपटॉप, 7 नग मोबाइल, 2 लेपटॉप चार्जर , 6 नग पासबुक, 7 नग चेकबुक, 4 नग एटीएम, 1 नग रजिस्टर (लेखाजोखा) बरामद किया गया है. अंबानी बुक, महादेव एप से जुडे़ सैकड़ों मोबाइल नंबरों का भी पता चला है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सट्टा चलने का खुलासा हुआ है. (Mahadev app gang busted in Bilaspur)

बैंकों के लेन देन से खुलासा : प्राप्त बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों के सूक्ष्म विश्लेषण पर बड़ा खुलासा होने की उम्मीद पुलिस के द्वारा व्यक्त की गई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर दुबई एवं अन्य देशों में उक्त गतिविधियों का संचालन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि पूर्व में चौकी स्मृतिनगर, थाना सुपेला, एन्टी क्राइम सायबर यूनिट की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाइन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी थी. कार्यवाई के दौरान ऑनलाइन सट्टा महादेव एप से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था. एन्टी काईम एवं सायबर यूनिट, चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला की अलग अलग टीम गठित कर अन्य राज्यों में भेजी गयी थी.

बिलासपुर में टीम ने दी दबिश : उसी दौरान बिलासपुर मोपका में किराए के मकान में दुर्ग भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन सट्टा महादेव एप की संचालन की सूचना चौकी स्मृतिनगर को प्राप्त हुई. उक्त सूचना मिलने पर उपरोक्त वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एन्टी क्राइम और सायबर यूनिट 21 नवंबर को टीम गठित कर बिलासपुर रवाना किया गया था. टीम ने मुताबिक सूचना के आधार पर बिलासपुर के मोपका इलाके के मकान में दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा महादेव एप का संचालन कर रहे. ब्रांच से 05 व्यक्तियों पकड़ा . इस ब्रांच में अंबानी बुक 168 का संचालन किया जा रहा था. जिसमें स्काई 01 एक्सेज, मारुति 9, जूपिटर 91 एक्सेंज, अंबानी 247, अंबानी 365, के पैनलों का संचालन हो रहा था. जिसमें 04 नग लैप टॉप, 07 नग मोबाइल, 06 नग पासबुक . 07 नग चेकबुक, 04 नग एटीएम, 01 नग रजिस्टर (लेखाजोखा) जब्त किया गया है. जो ऑनलाइन सट्टा के करोबार में उपयोग में लाया जा रहा था. हिरासत में लिए गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला कर रही है. (action of Bhilai police )

ये भी पढ़ें- राडार पर महादेव एप का सरगना

गिरफ्तार आरोपियों के नाम : ऋषभ ठाकुर पिता संतोष ठाकुर उम्र 20 साल साकिन माडल टाउन सड़क नं. 06 चौकी स्मृतिनगर भिलाई
हिमांशु कौशल पिता गजानंद कौशल उम्र 19 साल निवासी टाटालाईन कैम्प 02 जलेबी चौक भिलाई
मोहम्मद निसार पिता मोहम्मद इब्राहिम उम्र 18 साल निवासी सुभाष चौक खुर्सीपार भिलाई
मंजिल मेघी पिता अपूर्वा मेघी उम्र 26 साल निवासी मोगईगांव थाना बोमाई गांव जिला बोमाईगांव असम

भिलाई : ऑनलाइन सट्टा महोदव एप के विरुद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है. अंबानी बुम एवं महादेव एम्प के पैनलों का संचालन बिलासपुर में हो रहा था. करोड़ों रूपये के ऑनलाइन सट्टे के पैसे का लेनदेन बैंकों के माध्यम से किया जा रहा था. सट्टा के पैसे का लेनदेन -आरोपियों से 4 नग लैपटॉप, 7 नग मोबाइल, 2 लेपटॉप चार्जर , 6 नग पासबुक, 7 नग चेकबुक, 4 नग एटीएम, 1 नग रजिस्टर (लेखाजोखा) बरामद किया गया है. अंबानी बुक, महादेव एप से जुडे़ सैकड़ों मोबाइल नंबरों का भी पता चला है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सट्टा चलने का खुलासा हुआ है. (Mahadev app gang busted in Bilaspur)

बैंकों के लेन देन से खुलासा : प्राप्त बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों के सूक्ष्म विश्लेषण पर बड़ा खुलासा होने की उम्मीद पुलिस के द्वारा व्यक्त की गई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर दुबई एवं अन्य देशों में उक्त गतिविधियों का संचालन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि पूर्व में चौकी स्मृतिनगर, थाना सुपेला, एन्टी क्राइम सायबर यूनिट की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाइन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी थी. कार्यवाई के दौरान ऑनलाइन सट्टा महादेव एप से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था. एन्टी काईम एवं सायबर यूनिट, चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला की अलग अलग टीम गठित कर अन्य राज्यों में भेजी गयी थी.

बिलासपुर में टीम ने दी दबिश : उसी दौरान बिलासपुर मोपका में किराए के मकान में दुर्ग भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन सट्टा महादेव एप की संचालन की सूचना चौकी स्मृतिनगर को प्राप्त हुई. उक्त सूचना मिलने पर उपरोक्त वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एन्टी क्राइम और सायबर यूनिट 21 नवंबर को टीम गठित कर बिलासपुर रवाना किया गया था. टीम ने मुताबिक सूचना के आधार पर बिलासपुर के मोपका इलाके के मकान में दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा महादेव एप का संचालन कर रहे. ब्रांच से 05 व्यक्तियों पकड़ा . इस ब्रांच में अंबानी बुक 168 का संचालन किया जा रहा था. जिसमें स्काई 01 एक्सेज, मारुति 9, जूपिटर 91 एक्सेंज, अंबानी 247, अंबानी 365, के पैनलों का संचालन हो रहा था. जिसमें 04 नग लैप टॉप, 07 नग मोबाइल, 06 नग पासबुक . 07 नग चेकबुक, 04 नग एटीएम, 01 नग रजिस्टर (लेखाजोखा) जब्त किया गया है. जो ऑनलाइन सट्टा के करोबार में उपयोग में लाया जा रहा था. हिरासत में लिए गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला कर रही है. (action of Bhilai police )

ये भी पढ़ें- राडार पर महादेव एप का सरगना

गिरफ्तार आरोपियों के नाम : ऋषभ ठाकुर पिता संतोष ठाकुर उम्र 20 साल साकिन माडल टाउन सड़क नं. 06 चौकी स्मृतिनगर भिलाई
हिमांशु कौशल पिता गजानंद कौशल उम्र 19 साल निवासी टाटालाईन कैम्प 02 जलेबी चौक भिलाई
मोहम्मद निसार पिता मोहम्मद इब्राहिम उम्र 18 साल निवासी सुभाष चौक खुर्सीपार भिलाई
मंजिल मेघी पिता अपूर्वा मेघी उम्र 26 साल निवासी मोगईगांव थाना बोमाई गांव जिला बोमाईगांव असम

Last Updated : Nov 22, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.