ETV Bharat / state

भिलाई के लाल लेफ्टिनेंट कर्नल कपिलदेव पाण्डेय इंफाल में शहीद

भिलाई के लाल लेफ्टिनेंट कर्नल कपिलदेव पाण्डेय इंफाल में शहीद हो गए. चार दिन पहले इंफाल में भूस्खलन के बाद से लापता थे. रविवार को लेफ्टिनेंट कर्नल कपिलदेव पाण्डेय का शव बरामद किया गया है.

Lt Col Kapildev Pandey Martyred
लेफ्टिनेंट कर्नल कपिलदेव पाण्डेय शहीद
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 9:52 PM IST

दुर्ग: मणिपुर के इंफाल में हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से भिलाई के लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पाण्डेय शहीद हो गए हैं. 107 बटालियन गोरखा राइफल्स मणिपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पाण्डेय तैनात थे. वे मणिपुर के नोनी जिले के तुपुल में रेलवे स्टेशन निर्माण स्थल पर एक बड़े भूस्खलन के बाद लापता हो गए थे. रविवार को उनका शव बरामद कर लिया गया है. वहीें दुर्ग जिले में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी को दी गई अंतिम विदाई

बता दें कि मणिपुर के नोने जिला अंतर्गत जिरिबम रेलवे लाइन और स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा था. बोडो उग्रवादियों की वजह से यह प्रदेश का सबसे रिमोट और संवेदनशील एरिया में है. इसलिए निर्माण कार्य में लगे लोगों की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना की टेरिटोरियल आर्मी की कंपनी 107 को तैनात किया गया है. लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव टीम के कमांडर हैं और बीते तीन वर्षों से वहां पदस्थ थे.

कपिलदेव पांडेय भिलाई प्रेस क्लब की अध्यक्ष भावना पांडेय के भाई थे. परिजनों के मुताबिक घटना बुधवार रात करीब साढ़े 12.30 बजे की है. मणिपुर के इंफाल में निर्माणाधीन जिरिबम रेलवे लाइन और रेलवे स्टेशन के पास आर्मी का बेस कैंप था. उस बेस कैंप में लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय भी थे. जिस समय हादसा हुआ कपिलदेव अपनी मां कुसुम और बहन भावना पांडेय से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे. मां ने उनसे पूछा भी कि कपिल तीन साल से भिलाई नहीं आए. कब आ रहे हो. इस पर उन्होंने जल्द आने की बात भी कही.

रविवार को कपिलदेव पाण्डेय का शव बरामद किया गया. कपिल देव पाण्डेय 63/1, नेहरू नगर पूर्व भिलाई के रहने वाले थे. जिस समय यह हादसा हुआ. उसके कुछ देर पहले तक वे भिलाई में अपनी मां से फोन पर बात कर रहे थे.

पूरे जिले में शोक की लहर: लेफ्टिनेंट कर्नल कपिलदेव पांडेय की मौत से पूरा दुर्ग जिला में शोक की लहर है. नेहरू नगर स्थित उनके घर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी लोग उन्हें ढांढस बता रहे हैं.

दुर्ग: मणिपुर के इंफाल में हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से भिलाई के लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पाण्डेय शहीद हो गए हैं. 107 बटालियन गोरखा राइफल्स मणिपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पाण्डेय तैनात थे. वे मणिपुर के नोनी जिले के तुपुल में रेलवे स्टेशन निर्माण स्थल पर एक बड़े भूस्खलन के बाद लापता हो गए थे. रविवार को उनका शव बरामद कर लिया गया है. वहीें दुर्ग जिले में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी को दी गई अंतिम विदाई

बता दें कि मणिपुर के नोने जिला अंतर्गत जिरिबम रेलवे लाइन और स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा था. बोडो उग्रवादियों की वजह से यह प्रदेश का सबसे रिमोट और संवेदनशील एरिया में है. इसलिए निर्माण कार्य में लगे लोगों की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना की टेरिटोरियल आर्मी की कंपनी 107 को तैनात किया गया है. लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव टीम के कमांडर हैं और बीते तीन वर्षों से वहां पदस्थ थे.

कपिलदेव पांडेय भिलाई प्रेस क्लब की अध्यक्ष भावना पांडेय के भाई थे. परिजनों के मुताबिक घटना बुधवार रात करीब साढ़े 12.30 बजे की है. मणिपुर के इंफाल में निर्माणाधीन जिरिबम रेलवे लाइन और रेलवे स्टेशन के पास आर्मी का बेस कैंप था. उस बेस कैंप में लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय भी थे. जिस समय हादसा हुआ कपिलदेव अपनी मां कुसुम और बहन भावना पांडेय से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे. मां ने उनसे पूछा भी कि कपिल तीन साल से भिलाई नहीं आए. कब आ रहे हो. इस पर उन्होंने जल्द आने की बात भी कही.

रविवार को कपिलदेव पाण्डेय का शव बरामद किया गया. कपिल देव पाण्डेय 63/1, नेहरू नगर पूर्व भिलाई के रहने वाले थे. जिस समय यह हादसा हुआ. उसके कुछ देर पहले तक वे भिलाई में अपनी मां से फोन पर बात कर रहे थे.

पूरे जिले में शोक की लहर: लेफ्टिनेंट कर्नल कपिलदेव पांडेय की मौत से पूरा दुर्ग जिला में शोक की लहर है. नेहरू नगर स्थित उनके घर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी लोग उन्हें ढांढस बता रहे हैं.

Last Updated : Jul 3, 2022, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.