दुर्ग: जिले के जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने समोदा गांव से 50 पेटी अंग्रेजी शराब से भरी कार को जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहले घेराबंदी की और फिर शराब तस्करी करते आरोपी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया.
पुलिस ने मौके से अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी प्रवीण देशमुख को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से ढाई लाख की अवैध शराब और एक कार भी जब्त की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है'.
पढ़ें-हमर 19 बछर: बहुत 'भोला' और सुंदर है 'धान का कटोरा', छत्तीसगढ़ को नहीं देखा तो क्या देखा
पुलिस ने बताया कि आरोपी मध्यप्रदेश के अमरकंटक से दुर्ग अवैध शराब खपाने जा रहा था. जिसे समोदा गांव के पास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कार से 50 पेटी अवैध शराब जब्त किया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में बताया कि इस मामले में दुर्ग के अन्य आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.