ETV Bharat / state

दुर्ग में अयोध्या जैसा माहौल, रामभक्तों में दिख रहा गजब का जोश - Durg colored in the name of Ram

Letter campaign on Lord Ram रामजी के आगमन की खुशी में पूरा छत्तीसगढ़ श्रीराम के जयकारों से गूंज रहा है. छत्तीसगढ़ के जाने माने कलाकार मनोज राजपूत ने दुर्ग से एक चिट्ठी सियाराम के नाम पर बड़ा आयोजन शुरु किया है.

Durg colored in the name of Ram
दुर्ग में हुआ अयोध्या जैसा माहौल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2024, 8:35 PM IST

दुर्ग में हुआ अयोध्या जैसा माहौल

दुर्ग: देशभर में राम नाम की धुन बज रही है. 22 जनवरी के इंतजार में लोग एक एक दिन काट रहे हैं. हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द 22 जनवरी आए और भगवान राम फिर से अयोध्या में पधारें. पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल बन जाए. दुर्ग में इन दिनों कुछ ऐसा ही माहौल है जैसा अयोध्या में हैं. पूरा शहर भगवा रंग में रंग गया है सुबह से लेकर देर रात तक मंदिरों में आरती गाई जा रही है. भगवान राम के ननिहाल में लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासे उत्साहित हैं.

कलाकार ने निकाली एक चिट्ठी सियाराम के नाम: जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता और फिल्म अभिनेता ने एक चिट्ठी सियाराम के नाम कैंपेन शुरु किया है. कैंपन का मकसद है अपनी भावनाओं को श्रीराम के दरबार में पहुंचाने का. कलाकार मनोज राजपूत कहते हैं कि 22 जनवरी के दिन सब लोग अयोध्या नहीं जा पाएंगे. ऐसे में उनकी भावनाओं को रामजी के चरणों तक पहुंचाने का बीड़ा हमने उठाया है. हमारी कोशिश है कि सभी लोग अपनी भावनाओं और खुशियों को लिखकर सीताराम के नाम हमारे रथ में डाल दें. हम ये रथ रामजी के अयोध्या नगरी तक पहुंचा आएंगे.

मंदिर में भजन कीर्तन का दौर: शहर के सभी मंदिरों में हर दिन भजन कीर्तन का दौर जारी हो गया है. शहर के ज्यादातर मंदिरों में अब पैर रखने तक की जगह आरती के वक्त नहीं होती. राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा की खबर जैसे जैसे गांवों तक पहुंच रही है. आम लोग रामजी के दर्शन के लिए अयोध्या जाने का कार्यक्रम बनाने लगे हैं. जो लोग अयोध्या रामजी के दर्शन के लिए 22 जनवरी को नहीं पहुंच पाएंगे उनके लिए ही मनोज राजपूत ने एक चिट्ठी सियाराम के नाम कैंपेन शुरु किया है.

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए छत्तीसगढ़ में खास तैयारी, प्लान जानने के लिए यह खबर करिए क्लिक
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव; 22 जनवरी को होटलों में एंट्री के लिए दिखाना होगा आमंत्रण पत्र
सोने सा चमकेगा रामलला का भव्य मंदिर, नृत्य मंडप तैयार, 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा ग्राउंड फ्लोर का काम

दुर्ग में हुआ अयोध्या जैसा माहौल

दुर्ग: देशभर में राम नाम की धुन बज रही है. 22 जनवरी के इंतजार में लोग एक एक दिन काट रहे हैं. हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द 22 जनवरी आए और भगवान राम फिर से अयोध्या में पधारें. पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल बन जाए. दुर्ग में इन दिनों कुछ ऐसा ही माहौल है जैसा अयोध्या में हैं. पूरा शहर भगवा रंग में रंग गया है सुबह से लेकर देर रात तक मंदिरों में आरती गाई जा रही है. भगवान राम के ननिहाल में लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासे उत्साहित हैं.

कलाकार ने निकाली एक चिट्ठी सियाराम के नाम: जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता और फिल्म अभिनेता ने एक चिट्ठी सियाराम के नाम कैंपेन शुरु किया है. कैंपन का मकसद है अपनी भावनाओं को श्रीराम के दरबार में पहुंचाने का. कलाकार मनोज राजपूत कहते हैं कि 22 जनवरी के दिन सब लोग अयोध्या नहीं जा पाएंगे. ऐसे में उनकी भावनाओं को रामजी के चरणों तक पहुंचाने का बीड़ा हमने उठाया है. हमारी कोशिश है कि सभी लोग अपनी भावनाओं और खुशियों को लिखकर सीताराम के नाम हमारे रथ में डाल दें. हम ये रथ रामजी के अयोध्या नगरी तक पहुंचा आएंगे.

मंदिर में भजन कीर्तन का दौर: शहर के सभी मंदिरों में हर दिन भजन कीर्तन का दौर जारी हो गया है. शहर के ज्यादातर मंदिरों में अब पैर रखने तक की जगह आरती के वक्त नहीं होती. राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा की खबर जैसे जैसे गांवों तक पहुंच रही है. आम लोग रामजी के दर्शन के लिए अयोध्या जाने का कार्यक्रम बनाने लगे हैं. जो लोग अयोध्या रामजी के दर्शन के लिए 22 जनवरी को नहीं पहुंच पाएंगे उनके लिए ही मनोज राजपूत ने एक चिट्ठी सियाराम के नाम कैंपेन शुरु किया है.

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए छत्तीसगढ़ में खास तैयारी, प्लान जानने के लिए यह खबर करिए क्लिक
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव; 22 जनवरी को होटलों में एंट्री के लिए दिखाना होगा आमंत्रण पत्र
सोने सा चमकेगा रामलला का भव्य मंदिर, नृत्य मंडप तैयार, 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा ग्राउंड फ्लोर का काम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.