दुर्ग: शुक्रवार को भिलाई के रिसाली के प्रगति नगर में रहने वाली एक नर्स के घर में कोबरा सांप घुसने से हड़कंप मच गया. सांप को घर के अंदर देखकर परिवार दहशत में आ गया. सांप को घर से बाहर निकालने के लिए स्नेक कैचर को इसकी सूचना दी गई. स्नेक कैचर (Snake Catcher) ने 20 मिनट की मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ने में सफलता हासिल की.
घर में घुसा कोबरा
प्रगति नगर के सेक्टर 9 में रहने वाले संजू साहू के घर में शुक्रवार की रात एक कोबरा सांप (Cobra Snake) घुस गया. संजू साहू की पत्नी पंडित जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में नर्स का काम करती हैं और शुक्रवार को नाइट शिफ्ट में थीं. घटना के वक्त संजू और उसके बच्चे घर पर ही थे. सुबह 3:15 में जब नर्स के पति बाथरूम में गए, तो अंदर कोबरा को देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने जैसे-तैसे बाथरूम से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.
नागपंचमी SPECIAL: ये है छत्तीसगढ़ का नागलोक, यहां है खतरनाक और जहरीले सांपों का बसेरा
स्नेक कैचर की मदद से पकड़ा सांप
संजू ने इसकी जानकारी स्नेक कैचर अजय कुमार को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अजय कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ने में सफलता हासिल की. सांप के काबू में आने के बाद परिवार के लोगों ने चैन की सांस ली.
इस मौसम में सांप निकलने की संभावना बढ़ जाती है. सांप गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाते. वातावरण के अनुरूप सांप अपने शरीर का तापमान नियंत्रित नहीं कर पाते हैं. बारिश के साथ ही गर्मियों में भी सांप काफी निकलते हैं.
सांप से बचने के उपाय-
⦁ घर के आसपास कोई खाद्य पदार्थ ना फेंकें, ताकि चूहे खाने के लिए आकर्षित न हों.
⦁ घर में मौजूद चूहों के बिलों को बंद करें, कीटनाशक का उपयोग करें.
⦁ गोबर और सूखी लकड़ियों के ढेर को घर से दूर रखें.
⦁ खिड़की के पास मौजूद पेड़ की शाखाओं और लताओं की कटाई करवाएं.
⦁ रात में घर से बाहर निकलते समय हमेशा जूते पहनें और टॉर्च का इस्तेमाल करें.
⦁ सांप का सामना हो तो उस पर नजर बनाए रखें.
⦁ घर में या आसपास सांप निकलने की स्थिति में वन विभाग या स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचित करें.
जहर का कारोबार! सर्पदंश की घटनाएं और बढ़ते स्नेक कैचर
सर्पदंश होने की स्थिति में प्राथमिक उपचार
⦁ सांप के डंसने के दौरान पीड़ित व्यक्ति को शांत रखें, जिससे उसका ब्लड प्रेशर ना बढ़े.
⦁ सांप ने शरीर के जिस हिस्से में डंसा है, उसे स्थिर रखें और उसके ऊपर पट्टी बांधें.
⦁ पीड़ित को जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाएं, जहां एंटी वेनम उपलब्ध हो.
⦁ सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति पर घरेलू इलाज, झाड़-फूंक, पारंपरिक औषधि का प्रयोग ना करें.