दुर्ग: कोरोना वायरस के प्रति लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दुर्ग के शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में काढ़ा वितरण अभियान की शुरुआत की है. काढ़े में कई आयुर्वेदिक औषधियां डाली गई हैं, जो लोगों को स्वस्थ रखने में मदद करेगी.
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्टॉल लगाकर काढ़ा और चूर्ण का वितरण किया जा रहा है. जहां बड़ी संख्या में लोग इसे लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान चिकित्सकों ने इन्हें काढ़ा पाउडर के इस्तेमाल करने की विधि के साथ ही अन्य सावधानियां भी बताई हैं. आयुर्वेदिक विधि से बनाए गए इस काढ़ा पाउडर को गिलोय, चिरायता, लौंग, मुलेठी, सौंठ, दालचीनी, तुलसी और इलायची सहित अनेक प्रकार की औषधियों को पीसकर बनाया गया है. जिससे कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी.
पढ़ें- SPECIAL: बाजार में विटामिन C टैबलेट की कमी, डॉक्टरों ने कहा- मौसंबी या संतरे का करें सेवन
1 लाख से ज्यादा परिवारों को बांटा जाएगा काढ़ा
कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में आयुर्वेद चिकित्सालय के स्टाफ और महिला समूह के जरिए स्टॉल लगाकर लगभग एक लाख परिवारों को काढ़ा पाउडर बांटा जाएगा. आयुर्वेदिक चिकित्सकों के बनाए गए काढ़े को आम जनता घर पर भी आसानी से बनाकर इसका सेवन कर सकती है. कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है.