दुर्ग: अंजोरा कामधेनु विश्वविद्यालय में बीते दिनों से जंगल सफारी के बीमार शावक का इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि शावक के पेट में इंफेक्शन हो गया था इसलिए उसे इलाज के लिए कामधेनु विश्वविद्यालय में लाया गया था. कामधेनु विश्वविद्यालय के डीन डॉ एसपी तिवारी ने बताया कि शावक के बीमार पड़ने पर जंगल सफारी प्रबंधन उसे लेकर यहां आए थे. यहां शावक के इंटेस्टाइन का एक्सरे लिया गया.
शावक को साथ लेकर आये डीएफओ और वाइल्डलाइफ के लोग इलाज के लिए उसे वापस रायपुर लेकर चले गए. विश्वविद्यालय के डीन का कहना था कि अगर शावक के संबंध में इलाज के लिये और कोई निर्देश आता है तो वेटनरी कॉलेज का पूरा स्टाफ और डॉक्टरों की टीम तत्परता से उसका पालन करेगी.