ETV Bharat / state

जंगल सफारी के बीमार शावक का कामधेनु विश्वविद्यालय में हुआ इलाज - lion cub treated at Kamdhenu University

जंगल सफारी के शावक को इलाज के लिए अंजोरा के कामधेनु विश्वविद्यालय लाया गया. बताया जा रहा है कि शावक के पेट में इंफेक्शन हो गया था.

Jungle safari lion cub treated at Kamdhenu University
जंगल सफारी के शावक का कामधेनु विश्वविद्यालय में इलाज
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 8:07 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 11:37 PM IST

दुर्ग: अंजोरा कामधेनु विश्वविद्यालय में बीते दिनों से जंगल सफारी के बीमार शावक का इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि शावक के पेट में इंफेक्शन हो गया था इसलिए उसे इलाज के लिए कामधेनु विश्वविद्यालय में लाया गया था. कामधेनु विश्वविद्यालय के डीन डॉ एसपी तिवारी ने बताया कि शावक के बीमार पड़ने पर जंगल सफारी प्रबंधन उसे लेकर यहां आए थे. यहां शावक के इंटेस्टाइन का एक्सरे लिया गया.

जंगल सफारी के शावक का कामधेनु विश्वविद्यालय में इलाज

शावक को साथ लेकर आये डीएफओ और वाइल्डलाइफ के लोग इलाज के लिए उसे वापस रायपुर लेकर चले गए. विश्वविद्यालय के डीन का कहना था कि अगर शावक के संबंध में इलाज के लिये और कोई निर्देश आता है तो वेटनरी कॉलेज का पूरा स्टाफ और डॉक्टरों की टीम तत्परता से उसका पालन करेगी.

दुर्ग: अंजोरा कामधेनु विश्वविद्यालय में बीते दिनों से जंगल सफारी के बीमार शावक का इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि शावक के पेट में इंफेक्शन हो गया था इसलिए उसे इलाज के लिए कामधेनु विश्वविद्यालय में लाया गया था. कामधेनु विश्वविद्यालय के डीन डॉ एसपी तिवारी ने बताया कि शावक के बीमार पड़ने पर जंगल सफारी प्रबंधन उसे लेकर यहां आए थे. यहां शावक के इंटेस्टाइन का एक्सरे लिया गया.

जंगल सफारी के शावक का कामधेनु विश्वविद्यालय में इलाज

शावक को साथ लेकर आये डीएफओ और वाइल्डलाइफ के लोग इलाज के लिए उसे वापस रायपुर लेकर चले गए. विश्वविद्यालय के डीन का कहना था कि अगर शावक के संबंध में इलाज के लिये और कोई निर्देश आता है तो वेटनरी कॉलेज का पूरा स्टाफ और डॉक्टरों की टीम तत्परता से उसका पालन करेगी.

Intro:दुर्ग के अंजोरा स्थित कामधेनु विश्व विद्यालय में बीते दिनों जंगल सफारी से शावक को इलाज के लिए लाया गया था। जिसके बाद शावक का एक्स-रे करने के बाद उसे वापस ले जाया गया।

Body:इस पूरे मामले में कामधेनु विश्वविधालय के वेटनरी कॉलेज के डीन डॉ. एस पी तिवारी ने बताया कि शावक को इलाज के लिए लाया गया था चिकित्सालय में उपस्थित डॉक्टरों को निर्देश देते हुए तत्पर उसका इलाज उपलब्ध कराने की बात कही। शावक को कब्जियत की समस्या थी जिसके चलते उसके इंटेस्टाइन का एक्सरे लिया गया शावक को साथ लेकर आये डीएफओ व वाइल्डलाइफ के लोगो ने आगे के इलाज के लिए उसे रायपुर वापस लेकर चले गए ।

Conclusion:विश्वविद्यालय के डीन का कहना था कि अगर शावक के संबंध में इलाज के लिये और कोई निर्देश आता है तो वेटनरी कालेज का पूरा स्टाफ व डॉक्टरों की टीम तत्परता से पूरा पूरा प्रयास करेगी।

बाईट:- डॉ.एस.पी.तिवारी,डीन, कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग

कोमेन्द्र सोनकर, दुर्ग
Last Updated : Dec 3, 2019, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.