दुर्ग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल के निधन के बाद गुरुवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रमुख अजीत जोगी अपने परिवार के साथ भिलाई 3 स्थित सीएम निवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बघेल से मुलाकात कर शोक व्यक्त करते हुए बिंदेश्वरी बघेल को श्रद्धांजलि दी.
मुलाकात के बाद अजीत जोगी ने कहा कि, 'किसी भी इंसान के लिए माता का चले जाना सबसे बड़ा दुख होता है. मैं भी इस दौर से गुजर चुका हूं. मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि इस दुख की घड़ी में भूपेश बघेल और उनके परिवार को शक्ति मिले'.
'राजनीति करने का समय नहीं'
वहीं अमित जोगी ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया है'. उन्होंने कहा कि, 'ये वक्त संवेदनाएं व्यक्त करने का है उन्हें संबल प्रदान करने का है न कि राजनीति करने का'.
अमित जोगी ने कहा कि, 'मातृत्व शोक से बढ़कर कोई पीड़ा नहीं हो सकती. छत्तीसगढ़ की परंपराओं और संस्कारों को देखते हुए हम राजनीति से ऊपर उठाकर संवेदनाएं व्यक्त कर दुख बांटने आए हैं'.