दुर्ग भिलाई: छत्तीसगढ़ में विधानसभ चुनाव को बिगुल बज चुका है. जहां एक ओर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक्टिव मोड में हैं. वहीं, दूसरी ओर जेसीसीजे खुद को तीसरी पार्टी के तौर पर चुनावी मैदान में उतार रही है. इस कड़ी में बुधवार को जेसीसीजे प्रमुख दुर्ग पहुंचे. यहां उन्होंने अहिवारा विधानसभा में एक आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान 10000 से अधिक लोगों ने जेसीसीजे पार्टी में प्रवेश किया. जोगी कांग्रेस ने दावा किया है कि ये सभी नवनियुक्त नेता कांग्रेस और बीजेपी से हैं, जिन्होंने जोगी कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ली है.
बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना: जनसभा के दौरान अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "भूपेश बघेल ने कहा था कि कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनेगी तो रमन सिंह को जेल भेजूंगा. लेकिन भेजा नहीं. बीजेपी वाले कहते हैं कि कांग्रेस के नेताओं ने भ्रष्टाचार किया है, इनको जेल भेजेंगे. लेकिन पिछले 20 सालों में कोई भी बीजेपी या फिर कांग्रेस का नेता जेल नहीं गया. हमारा डीएनए एनडीए में फिट नहीं हो सकता. जिन लोगों ने 20 साल तक छत्तीसगढ़ को लूटा है, उनके पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा."
अमित जोगी का दावा: अमित जोगी का दावा है कि दोनों पार्टियों के बागी सम्पर्क में बने हुए हैं. सभी पार्टी के लोग मेरे घर आ रहे हैं, जो हमारी नजरों में बेहतर होगा, उसे हम पार्टी से चुनाव में टिकट देंगे. हमें सब्र करना चाहिए. सब्र का फल मीठा होता है. अमित जोगी ने यह भी कहा कि मैं नहीं चाहता कि नॉन कांग्रेस और नॉन बीजेपी वोट कहीं और बंटें. जितने भी लोकल पार्टियां है, उनसे हमारा संपर्क चल रहा है. हम सभी मिलकर विपक्ष से मुकाबला करेंगे.
जोगी कांग्रेस पार्टी भी दूसरी पार्टियों की तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर एक्टिव मोड में है. जेसीसीजे लगातार जनसभा और रैलियों के जरिए बीजेपी और कांग्रेस पर लगातार अटैक कर रही है. अमित जोगी लगातार अपने नेताओं को रिचार्ज कर रहे हैं.