दुर्ग : भिलाई स्टील प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है. प्लांट के डंप यार्ड में स्लैग गिरने से जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर भट्टी पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक का नाम विनय कुमार है, जो प्लांट में ठेका श्रमिक था.
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, पंप हाउस का पाइप फटने से भरा पानी
गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे प्लांट के अंदर स्लैग डंप यार्ड में जय इंटरप्राइजेज़ कंपनी का काम चल रहा था. स्लैग साफ करने के लिए 2 जेसीबी लगाई गई थी. इस दौरान विनय कुमार के ऊपर गर्म स्लैग गिर गया. हादसे में जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक संतोषी पारा कैंप- 2 का रहने वाला बताया जा रहा है. हादसे के बाद डंप यार्ड में अफरातफरी मच गई. सभी कर्मचारी स्लैग गिरने के बाद भागने लगे. पुलिस को भिलाई स्टील प्लांट की तरफ से हादसे की सूचना मिली. भट्टी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.
पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
मार्च के महीने में प्लांट में पंप हाउस का पाइप फटने से पानी भर गया था. पंप हाउस-1 की पाइपलाइन फूट गई थी. जिससे 15 फीट तक पानी भर गया. पानी भरने के बाद प्लांट कर्मचारी पानी निकालने में जुट गए थे. हालांकि घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई थी.
मार्च में ही भिलाई स्टील प्लांट के RMP (रिफेक्ट्री मटेरियल प्लांट) 2 में भीषण आग लग गई थी. आग इतनी भयानक थी कि कई फीट ऊपर तक इसकी लपटें दिखाई दे रही थी. आग RMP के किल्लन में 40 फीट ऊपर लगी थी. कई मोटर आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गए. हादसे में बीएसपी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ.