दुर्ग: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जनजागरण यात्रा निकाली गई. इस दौरान ढोल, ताशे और डीजे की धुन में प्रभु श्रीराम की झांकी निकली गई. भिलाई का माहौल इस दौरान राम मय हो गया था. प्रभु श्रीराम रथ में विराजमान थे. रथ के आगे भक्त जय श्रीराम के नारे लगाते हुए थिरकते हुए रैली में चल रहे थे.
शाही दशहरा महिला उत्सव समिति की ओर से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निधि संग्रहण का अलख जगाने के लिए जन जागरण यात्रा निकाली गई थी. बड़ी संख्या में महिलाएं अपने घरों से कलश लेकर प्रभु श्रीराम की रैली में शामिल हुए.
पढ़ें: निधि समर्पण अभियान के लिए निकाली गई बाइक रैली
बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग
शाही दशहरा महिला उत्सव समिति की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे की भाभी चारु लता पांडेय के नेतृत्व में जन जागरण यात्रा निकाली गई. सेक्टर 7 से निकाली गई यह यात्रा सेक्टर 9 चौक स्थित हनुमान मंदिर तक निकली. जिसमें पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना समेत भाजपा नेता राकेश पांडेय ने भी शामिल हुए. इस यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं के अलावा हिन्दू संगठन के लोग भी शामिल हुए.
पढ़ें: निधि संग्रहण के लिए राम भक्तों ने निकाली बाइक रैली
विशाल भंडारा का आयोजन
सेक्टर 9 चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास जब यात्रा पहुंची तो वहां भगवान श्रीराम और हनुमान जी की आरती की गई. इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. समिति की अध्यक्ष चारुलाता पांडे ने बताया कि जन जागरण यात्रा के माध्यम से लोगों में अलख जगाने की कोशिश की जा रही है, ताकि अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम के लिए निधि संग्रहण में बढ़ चढ़ कर लोग हिस्सा लें. प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो सके.