दुर्ग:आईपीएल सीजन के शुरू होते ही जिले में सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं. इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी कर ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के तार इंटरनेशनल लेवल से जुड़े बताया जा रहे हैं. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर सट्टेबाजी के सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने भिलाई से विदेश भागने की फिराक में बदमाश अभिषेक गौर और पुष्पेंद्र उर्फ रिकी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें: आईपीएल में सट्टेबाजी का आरोपी गिरफ्तार, एक लाख की सट्टा पट्टी जब्त
पिछले कई सालों से दुर्ग भिलाई में ऑनलाइन सट्टेबाजी का कारोबार बहुत फल-फूल रहा है. भारत में सट्टा भी हाईटेक होता जा रहा है. आरोपी व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम टेलीग्राम के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट और सट्टे का कारोबार चला रहे थे. उनके द्वारा आईडी पासवर्ड दिया जाता था और ऑनलाइन पेमेंट का लेन-देन किया जाता है. इसके पास लगभग 8 से ज्यादा हाईटेक एंड्राइड, दर्जनभर से ज्यादा एटीएम कार्ड और कई खातों के ट्रांजैक्शन भी मिले हैं. छानबीन करने पर आरोपियों से लाखों रुपए की सट्टा पट्टी भी बरामद हुई है.
पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 54 हजार 730 रुपये, 1.70 लाख रुपए कीमत के 8 मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, 5 नग सट्टा पट्टी और एक पेन सहित कुल 2 लाख 25 हजार 430 रुपये की जब्ती की है. पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि ये लोग ऑनलाइन आईडी पासवर्ड जेनरेट कर ऑनलाइन सट्टेबाजी का काम करते थे. ऑनलाइन सट्टेबाजी खिलाते थे. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो इनके तार विदेश जुड़े पाए गए. उन्होंने बताया कि यह लोग महादेव बुकी के माध्यम से दूसरी आईडी जनरेट करते हैं और सट्टा खिलाने का काम करते हैं