दुर्ग: राज्य सरकर के निर्देश पर निगम का ओर से आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड में महापौर का नाम नहीं होने से भाजपा पार्षद नाराज हो गए हैं. इसी कड़ी में भाजपा पार्षदों ने निगम कार्यलय परिसर के बाहर इकट्ठा होकर आमंत्रण कार्ड में महापौर का नाम जोड़े जाने को लेकर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आमंत्रण कार्ड की प्रतियां फाड़कर विरोध जताया.
बता दें कि दुर्ग नगर निगम की ओर से हरेली तिहार का आयोजन किया गया है. जिसके निमंत्रण कार्ड में महापौर का नाम शामिल नहीं है, आक्रोशित पार्षदों ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि महापौर के नाम को जानबूझकर नहीं छापा गया है. इसी के साथ उन्होंने ने आयुक्त को विधायक अरुण वोरा का चापलूस भी कहा.
विदेश दौरे पर हैं महापौर
मामले में आयुक्त का कहना था कि 'आयोजन में उपस्थित होने वाले सभी अतिथियों का नाम कार्ड में छपवाया गया है. महापौर विधिवत जानकारी देकर विदेश दौरे पर हैं, जिस वजह से वह आयोजन में शामिल नहीं हो पाएंगी. इसलिए उनका नाम कार्ड में नहीं डाला गया. पार्षदों की आपत्ति के बाद नए कार्ड छपवा लिया गया है.