ETV Bharat / state

हरेली के निमंत्रण कार्ड में मेयर का नाम नहीं छपने से भाजपा पार्षदों ने मचाया हंगामा - भाजपा पार्षदों ने मचाया हंगामा

दुर्ग में हरेली तिहार कार्यक्रम के आंमत्रण पत्र में महापौर का नाम नहीं छपने से भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया.

भाजपा पार्षदों ने मचाया हंगामा
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 12:03 AM IST

दुर्ग: राज्य सरकर के निर्देश पर निगम का ओर से आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड में महापौर का नाम नहीं होने से भाजपा पार्षद नाराज हो गए हैं. इसी कड़ी में भाजपा पार्षदों ने निगम कार्यलय परिसर के बाहर इकट्ठा होकर आमंत्रण कार्ड में महापौर का नाम जोड़े जाने को लेकर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आमंत्रण कार्ड की प्रतियां फाड़कर विरोध जताया.

भाजपा पार्षदों ने मचाया हंगामा

बता दें कि दुर्ग नगर निगम की ओर से हरेली तिहार का आयोजन किया गया है. जिसके निमंत्रण कार्ड में महापौर का नाम शामिल नहीं है, आक्रोशित पार्षदों ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि महापौर के नाम को जानबूझकर नहीं छापा गया है. इसी के साथ उन्होंने ने आयुक्त को विधायक अरुण वोरा का चापलूस भी कहा.

विदेश दौरे पर हैं महापौर
मामले में आयुक्त का कहना था कि 'आयोजन में उपस्थित होने वाले सभी अतिथियों का नाम कार्ड में छपवाया गया है. महापौर विधिवत जानकारी देकर विदेश दौरे पर हैं, जिस वजह से वह आयोजन में शामिल नहीं हो पाएंगी. इसलिए उनका नाम कार्ड में नहीं डाला गया. पार्षदों की आपत्ति के बाद नए कार्ड छपवा लिया गया है.

दुर्ग: राज्य सरकर के निर्देश पर निगम का ओर से आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड में महापौर का नाम नहीं होने से भाजपा पार्षद नाराज हो गए हैं. इसी कड़ी में भाजपा पार्षदों ने निगम कार्यलय परिसर के बाहर इकट्ठा होकर आमंत्रण कार्ड में महापौर का नाम जोड़े जाने को लेकर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आमंत्रण कार्ड की प्रतियां फाड़कर विरोध जताया.

भाजपा पार्षदों ने मचाया हंगामा

बता दें कि दुर्ग नगर निगम की ओर से हरेली तिहार का आयोजन किया गया है. जिसके निमंत्रण कार्ड में महापौर का नाम शामिल नहीं है, आक्रोशित पार्षदों ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि महापौर के नाम को जानबूझकर नहीं छापा गया है. इसी के साथ उन्होंने ने आयुक्त को विधायक अरुण वोरा का चापलूस भी कहा.

विदेश दौरे पर हैं महापौर
मामले में आयुक्त का कहना था कि 'आयोजन में उपस्थित होने वाले सभी अतिथियों का नाम कार्ड में छपवाया गया है. महापौर विधिवत जानकारी देकर विदेश दौरे पर हैं, जिस वजह से वह आयोजन में शामिल नहीं हो पाएंगी. इसलिए उनका नाम कार्ड में नहीं डाला गया. पार्षदों की आपत्ति के बाद नए कार्ड छपवा लिया गया है.

Intro:राज्य सरकर के निर्देश पर निगम द्वारा आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड में महापौर का नाम नही होने से भाजपा पार्षद नाराज हो गए...भाजपा पार्षदों ने निगम कार्यलय परिसर के बाहर इकट्ठा होकर महापौर का नाम जोड़े जाने को लेकर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ...भाजपा पार्षदों ने आरोप लगते हुए आयुक्त को विधायक का चापलूस बताया तो पार्षदों ने आक्रोश में आमंत्रण कार्ड की प्रतियां फाड़कर विरोध जताया ...Body:दुर्ग नगर निगम अक्सर विवादों में घिरा रहा है जहां अक्सर महापौर और शहर विधायक के बीच की खींचतान नजर आते रही है भाजपा के शासन काल मे विधायक अरुण वोरा महापौर चंद्रिका चन्द्राकर पर अपनी अनदेखी का आरोप लगाते रहे है जैसे ही सत्ता परिवर्तन हुआ अब कांग्रेस विधायक की तूती बोलने लगी है इधर कल राज्य शासन के निर्देश में निगम द्वारा आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए निमंत्रण कार्ड छपवाकर बटवाया जा रहा है विवाद का विषय तब बन गया जब कार्ड में महापौर चंद्रिका चन्द्राकर का नाम ही नही छपा जबकि भाजपा के पूरे महापौर परिषद के सभी सदस्यों का नाम का जिक्र कार्ड में है.....महापौर के नाम को जानबूझकर नही छापे जाने के आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षदों ने निगम कार्यलय में आयुक्त चेम्बर के ठीक नीच जमकर प्रदर्शन करते हुए आयुक्त को विधायक अरुण वोरा का चापलूस भी कहा गया...नाम जोड़े जाने को लेकर सुबह से ही भाजपा पार्षद एकजुट होकर निगम कार्यलय के बाहर डटे रहे और निगम आयुक्त को बुलाने पर उन्हें ही ज्ञापन सौंपने की मांग करते रहे...काफी समय गुजर जाने के बाद भी निगम आयुक्त के ना पहुचने पर मांग आवेदन निगम कर्मी को दिया गया...Conclusion:वही इस मामले में आयुक्त का कहना था कि आयोजन में उपस्थित होने वाले समस्त अतिथियों का नाम कार्ड में छपवाया गया है ....महापौर विधिवत जानकारी देकर विदेश दौरे पर है जिस वजह से वह आयोजन में शामिल नही हो पाएंगी इसीलिए उनका नाम कार्ड में नही डाला गया,,पार्षदों द्वारा आपत्ति की स्थिति में त्रुटि सामने आने के बाद नए कार्ड छपवा लिया गया है अब बाकी बचे स्थानों पर नए कार्ड बाटे जाने की सुचाना निगम आयुक्त ने दी है.....



बाईट_देवनारायण चंद्राकर,भाजपा पार्षद,ननि दुर्ग (लाल तिलक वाला)

बाईट_सुनील अग्रहरि ,आयुक्त,ननि,दुर्ग (चावल का तिलक वाला)


कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.