दुर्ग : कामधेनु विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था. विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने मामले में जांच की बात कही है.
कामधेनु विश्वविद्यालय को बिलासपुर और दुर्ग में 29 करोड़ के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली थी, जिसमें टेंडर प्रक्रिया से निर्माण कार्यों का ठेका दुर्ग में 4 ठेकेदारों और बिलासपुर में 3 ठेकेदारों को दिया गया है. ये निर्माण कार्य विवि की निर्माण शाखा में देख-रेख में चल रहा है. यहां पदस्थ सब इंजीनियर हिमालय थवानी पर नियम विरुद्ध चहेते ठेकेदारों का बिल पास करने का आरोप लगाया जा रहा है.
पढ़ें:रायपुर : कंपनी में शेयर होल्डर बनाने के नाम पर ठगे 4 करोड़ रुपए, दंपति पर मामला दर्ज
मामले की शिकायत कुलपति और रजिस्ट्रार ने मुख्यमंत्री से भी की थी, जिसके बाद फिर से इसकी शिकायत कृषि मंत्री से की गई, जिस पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई भी होगी.