दुर्ग/भिलाईः छत्तीसगढ़ में बीते 2 दिनों से मौसम बदला हुआ है. प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. हालांकि बुधवार को मौसम थोड़ा साफ देखने को मिला. लेकिन दिन ढलने के बाद आसमान में छाए बादल ने किसानों को मायूस कर दिया. हल्की बूंदाबांदी के बाद गुरुवार सुबह जमकर बारिश हुई.
10 लाख क्विंटल धान
दुर्ग जिले के खरीदी केंद्रों में 10 लाख क्विंटल से भी अधिक धान रखा हुआ है. खरीदी केंद्र में पहले से ही धान की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन मुस्तैद था. हालांकि बारिश से कुछ धान भीग गया. मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी पहले ही दे दी थी. धान की बोरियों को तिरपाल से ढक दिया गया था. कोहका स्थित कृषक सेवा सहकारी समिति में 5 क्विंटल से अधिक धान रखा हुआ है.
-कोरबा: अचानक हुई बारिश से धान को हुआ नुकसान
बारिश से किसान चिंतित
बदलते मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसान गेंहू, चना, सरसों, मसूर, की फसल लगाए हुए हैं. लगातार बादल छाए रहने से फसल खराब होने की आशंका बनी हुई है.