दुर्ग: कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने भिलाई नगर निगम का दौरा किया. कलेक्टर ने आम लोगों से मुलाकात की. कलेक्टर ने निगम के प्रशासक कक्ष में अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली. निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तार से कलेक्टर को जानकारी दी. बैठक में कलेक्टर ने निगम के अधिकारियों को प्रत्येक गुरुवार लोगों की समस्या सुनने और निराकरण के निर्देश दिए.
![Instructions to officers of Bhilai to hold public hearings every Thursday in durg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-drg-03-collecter-daura-image-7209649_25022021211039_2502f_1614267639_240.jpg)
SPECIAL: क्राइम का गढ़ बना दुर्ग, 49 दिनों में 181 चोरी की घटना !
अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने दिए निर्देश
भिलाई नगर निगम क्षेत्र में लगातार अवैध प्लाटिंग की शिकायतें आ रही हैं. ऐसे में प्रशासक ने अवैध प्लाटिंग पर पूर्णता अंकुश लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत होने वाली गतिविधियों की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने सभी जोन आयुक्त को गार्बेज प्वॉइंट को सूचीबद्ध कर कचरा निपटान करने के निर्देश दिए.
![Instructions to officers of Bhilai to hold public hearings every Thursday in durg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-drg-03-collecter-daura-image-7209649_25022021211039_2502f_1614267639_249.jpg)
भिलाई के मैत्री बाग में आया नन्हा हिरण, काले हिरण का बढ़ा कुनबा
मोबाइल मेडिकल यूनिट की ली जानकारी
कलेक्टर ने बीएसपी क्षेत्र के कचरे को बीएसपी से समन्वय बनाकर हटवाने के भी निर्देश दिए. प्रशासक ने स्वास्थ्यगत समस्याओं को दूर करने चलाये जा रहे मोबाइल मेडिकल यूनिट की भी जानकारी ली. अधिकाधिक लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए.
कला को बना लिया रोजगार, श्रीराम का कराए थे नैया पार
डेंगू नियंत्रण पर कार्य करने निर्देश
भिलाई निगम क्षेत्र में पिछले 1-2 साल डेंगू की समस्याएं अधिक थी. ऐसे में उन्होंने इसके नियंत्रण पर लगातार कार्य करने के निर्देश दिए. मॉर्निंग विजिट की समीक्षा की. उन्होंने प्रतिदिन क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण के लिए कहा.
शिविर और जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी
कलेक्टर ने शिविर और जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की भी जानकारी ली. निराकरण उपरांत इसके फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए. निगम से प्रेषित दूसरे विभागों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए उन्होंने अन्य विभागों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
इन विषयों पर भी समीक्षा
कलेक्टर ने पट्टा, गौठान, कैनाल रोड की प्रगति, वृक्षारोपण, अमृत मिशन के कार्यों की जानकारी, सिटी बस, निदान, कोरोना के संक्रमण से बचाव समेत कई विषयों पर विस्तृत समीक्षा की. समीक्षा के दौरान तहसील कार्यालय के नवीन भवन के लिए संयुक्त रुप से निगम परिसर का निरीक्षण किया गया. बैठक में उपायुक्त अशोक द्विवेदी और नरेंद्र कुमार बंजारे, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, सुनील अग्रहरि, प्रीति सिंह एवं पूजा पिल्ले, तहसीलदार योगेंद्र वर्मा एवं कार्यपालन अभियंता सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.