दुर्ग: नंदिनी पुलिस ने नवविवाहिता के मौत के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने नवविवाहिता को शादी के एक महीने बाद ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और नवविवाहिता ने खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आग लग ली. जिससे मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: राजनांदगांव के बसंतपुर में युवक का मिला शव, हत्या की आशंका
परिजनों के बयान पर मामला दर्ज: पुलिस आत्महत्या के लिए विवश करने वाले आरोपी ससुराल वालों को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड में भेजा दिया है. नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि 17 अगस्त को राधिका गायकवाड़ ने अपने ससुराल ग्राम पिटौरा में खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया था.
नवविवाहिता के ससुराल वाले को किया गिरफ्तार: मृतका के मायके वालों के बयान में पता चला कि पांच महीने पहले ही उसकी शादी आरोपी पति दुमन लाल गायकवाड़ से हुई थी. शादी के बाद से उसे दहेज के लिए काफी ज्यादा प्रताड़ित किया जाता था. जिससे तंग आकर उसने आत्मदाह किया था. पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपी पति टुमन लाल, ससुर धरमदास उर्फ बंगू, सास दुरपति गायकवाड़, ननंद कुमारी ज्योति गायकवाड़ के खिलाफ केस दर्ज की गई थी. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.