ETV Bharat / state

DNA Test से पुष्टि: जलती कार में दुर्ग के ही व्यवसायी राजा जैन का था शव - found in burning car in Durg

बुधवार को DNA टेस्ट की रिपोर्ट (DNA Test Report) से पता चला है कि चरोदा में दारू भट्ठी के पास कार में जलकर मरे व्यक्ति की पहचान दुर्ग के व्यवसायी राजा जैन (Businessman Raja Jain) के रूप में हुई है.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 5:31 PM IST

दुर्ग: चरोदा में दारू भट्ठी के पास कार में जलकर मरे व्यक्ति की पहचान (Identity of Deceased) हो गई है. बुधवार को आई DNA टेस्ट की रिपोर्ट (DNA Test Report) से पता चला है कि शव दुर्ग के व्यवसायी राजा जैन (Businessman Raja Jain) का था. वे ही कार के मालिक भी थे. घटना के समय कार करीब एक घंटे तक जलती रही थी. लेकिन लोग मदद के लिए आगे आने की वजह, वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में व्यस्त रहे थे.

दुर्ग: डोंगरगढ़ से लौट रही Tata Safari पुल से नीचे गिरी, 3 की मौत

पुलिस के मुताबिक 30 अगस्त की शाम को चरोदा में शराब दुकान के पास एक कार में अचानक आग लग गई थी. कार में आग बुझने के बाद जब लोगों ने देखा कि ड्राइविंग सीट (Driving Seat) पर एक शव पड़ा है, तो सभी के रोंगटे खड़े हो गए. शव बुरी तरह से जल चुका था. इससे उसकी पहचान करना मुश्किल था. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

छावनी CSP विश्वास चन्द्राकर ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पहचान को पुख्ता करने DNA टेस्ट कराने के लिए कोर्ट में आवेदन किया. कोर्ट से परमीशन मिलने के बाद DNA जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट के आधार पर पुख्ता हो गया कि कार में जलकर राजा जैन की मौत हुई है.

दुर्ग: चरोदा में दारू भट्ठी के पास कार में जलकर मरे व्यक्ति की पहचान (Identity of Deceased) हो गई है. बुधवार को आई DNA टेस्ट की रिपोर्ट (DNA Test Report) से पता चला है कि शव दुर्ग के व्यवसायी राजा जैन (Businessman Raja Jain) का था. वे ही कार के मालिक भी थे. घटना के समय कार करीब एक घंटे तक जलती रही थी. लेकिन लोग मदद के लिए आगे आने की वजह, वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में व्यस्त रहे थे.

दुर्ग: डोंगरगढ़ से लौट रही Tata Safari पुल से नीचे गिरी, 3 की मौत

पुलिस के मुताबिक 30 अगस्त की शाम को चरोदा में शराब दुकान के पास एक कार में अचानक आग लग गई थी. कार में आग बुझने के बाद जब लोगों ने देखा कि ड्राइविंग सीट (Driving Seat) पर एक शव पड़ा है, तो सभी के रोंगटे खड़े हो गए. शव बुरी तरह से जल चुका था. इससे उसकी पहचान करना मुश्किल था. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

छावनी CSP विश्वास चन्द्राकर ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पहचान को पुख्ता करने DNA टेस्ट कराने के लिए कोर्ट में आवेदन किया. कोर्ट से परमीशन मिलने के बाद DNA जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट के आधार पर पुख्ता हो गया कि कार में जलकर राजा जैन की मौत हुई है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.