दुर्ग: जिले के 4 नगरीय निकायों में चुनाव का बिगुल बज चुका है. भिलाई नगर निगम को छोड़कर बाकी निकायों में वार्डों का आरक्षण हो चुका है. वहीं रिसाली नगर निगम पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का ध्यान टिका हुआ है. पहली बार निगम बनने के कारण कांग्रेस और बीजेपी के नेता इस पर अपना कब्जा जमाना चाहते हैं.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण उन्होंने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रिसाली नगर निगम क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों और कांग्रेस नेताओं की बैठक ली. साथ ही रिसाली निगम में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की अपील की.
रिसाली निगम की पहली मेयर होगी महिला
मतभेद दूर कर प्रत्याशियों को जिताने पर दिया जोर
भिलाई नगर निगम के 13 वार्डों को अलग कर रिसाली निगम में आसपास के क्षेत्र को जोड़कर 40 वार्ड बनाए गए हैं. नई प्रक्रिया के अनुसार पार्षद दल ही महापौर का चयन करेंगे. ऐसे में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बैठक में कहा कि चुनाव तक आपसी मतभेद को दूर कर अपने प्रत्याशियों को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. साथ ही उन्होंने प्रत्याशियों को वार्डों में हुए विकास कार्यों की सूची तैयार कर जनता के बीच जाने की बात कही.