ETV Bharat / state

पिछली गलती से सबक लेकर जागा प्रशासन, अलर्ट पर निगम और स्वास्थ्य विभाग

दुर्ग में बीते साल डेंगू के कहर से हुई 50 से ज्यादा मौतों के बाद इस बार जिला प्रशासन सतर्क है. यहां बरसात से पहले डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए तमाम तरह की सावधानियां बरती जा रही है.

बैठक करते निगम के अधिकारी
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 2:06 PM IST

दुर्ग: बरसात आते ही शहर में मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी दिखने लगता है. मौसमी बीमारियों में पीलिया, डेंगू का प्रभाव सबसे ज्यादा दिखता है. इस बार सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के गृह जिले में डेंगू से निपटने के लिए व्यपाक तैयारी की जा रही है.

डेंगू और मलेरिया को लेकर अलर्ट पर निगम और स्वास्थ्य विभाग

दुर्ग जिले में हर साल डेंगू और पीलिया से कई लोगों की मौत हो जाती है. जिसे रोकने के लिए इस बार निगम प्रसाशन पहले ही अलर्ट है. दुर्ग शहर के सभी 60 वार्ड और भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों में इस बार डेंगू या महामारी न फैले इसके लिए विशेष इंतजाम अभी से किए जा रहे हैं. दुर्ग के सभी 60 वार्डों और भिलाई के सभी 70 वार्डों में टेमीफॉस की दवा बांटी गई है. नगर निगम द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका और मितानिनों के माध्यम से सभी वार्ड में निशुल्क दवा का वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा 1 लाख से अधिक घरो में स्प्रे भी किया गया है.

पिछले साल हुई थी 50 से ज्यादा मौतें
दरअसल, हर साल बारिश के कारण शहर के निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति रहती है. जिसके कारण डेंगू और पीलिया जैसी जानलेवा बीमारी के फैलने का भी खतरा मंडराने लगता है. डेंगू और पीलिया से दुर्ग जिले में हर साल कई मौतें होती है. पिछले साल अकेले दुर्ग जिले में 50 से अधिक मौतें हुई थी. जिसके बाद इस साल प्रशासन ने इसे रोकने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है.

दुर्ग: बरसात आते ही शहर में मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी दिखने लगता है. मौसमी बीमारियों में पीलिया, डेंगू का प्रभाव सबसे ज्यादा दिखता है. इस बार सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के गृह जिले में डेंगू से निपटने के लिए व्यपाक तैयारी की जा रही है.

डेंगू और मलेरिया को लेकर अलर्ट पर निगम और स्वास्थ्य विभाग

दुर्ग जिले में हर साल डेंगू और पीलिया से कई लोगों की मौत हो जाती है. जिसे रोकने के लिए इस बार निगम प्रसाशन पहले ही अलर्ट है. दुर्ग शहर के सभी 60 वार्ड और भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों में इस बार डेंगू या महामारी न फैले इसके लिए विशेष इंतजाम अभी से किए जा रहे हैं. दुर्ग के सभी 60 वार्डों और भिलाई के सभी 70 वार्डों में टेमीफॉस की दवा बांटी गई है. नगर निगम द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका और मितानिनों के माध्यम से सभी वार्ड में निशुल्क दवा का वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा 1 लाख से अधिक घरो में स्प्रे भी किया गया है.

पिछले साल हुई थी 50 से ज्यादा मौतें
दरअसल, हर साल बारिश के कारण शहर के निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति रहती है. जिसके कारण डेंगू और पीलिया जैसी जानलेवा बीमारी के फैलने का भी खतरा मंडराने लगता है. डेंगू और पीलिया से दुर्ग जिले में हर साल कई मौतें होती है. पिछले साल अकेले दुर्ग जिले में 50 से अधिक मौतें हुई थी. जिसके बाद इस साल प्रशासन ने इसे रोकने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है.

Intro:बरसात का मौसम आते ही मौसमी बीमारियों का असर दिखने लगता है जिसमे पीलिया डेंगू का प्रभाव सबसे ज्यादा दिखता है सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के गृह जिले में डेंगू से निपटने व्यपाक तैयारी को जा रही है….Body: दुर्ग जिले में हर साल डेंगू और पीलिया से कई लोगो की मौत होती रही है इस बार निगम प्रसाशन डेंगू और पीलिया से बचने पहले ही अलर्ट है दरअसल जिले में भारी बारिश के साथ ही जिला प्रसाशन अलर्ट पर है तो वही दुर्ग शहर नगर निगम अंतर्गत आने वाले सभी 60 वार्ड और भिलाई नगर निगम का अंतर्गत आने वाले 70 वार्डो में इस बार डेंगू या महामारी न फैले इसके इंतजाम अभी से किए जा रहे है.दुर्ग के सभी 60 वार्डो और भिलाई के सभी 70 वार्डो में टेमीफ़ॉस की दवा युक्त लिक्विड नगर निगम द्वारा में अधिकारियों की मोजुदगी में तैयार कर आंगनबाड़ी सहायिका ,मितानिन के माध्यम से हर वार्ड में निःशुल्क बांटा जा रहा है जिला प्रशासन ने अब तक १ लाख से अधिक घरो में स्प्रे छिड़काव किया जा चूका है शेष घरो में स्प्रे किया जा रहा है...
Conclusion:आपको बता दे कि हर साल बारिश के कारण शहर की निचली बस्तियों में जलभराव की स्तिथि निर्मित हो जाती है तो वही डेंगू ओर पीलिया जैसी जानलेवा बीमारी के फैलने का भी खतरा मंडराने लगता है डेंगू और पीलिया से दुर्ग जिले में हर साल कई मौते होती है पिछले साल केवल दुर्ग जिले में ही 50 से अधिक मौते हो गई थी बहरहाल भारी बरसात के पहले दुर्ग जजिला प्रसाशन इस बार पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद है और उम्मीद भी है इस बार डेंगू या पीलिया से किसी की मौत न हो....



बाईट- अंकित आनंद,कलेक्टर,दुर्ग



कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.