ETV Bharat / state

लापरवाही: कुएं में गिरने से 14 माह की बच्ची की मौत - कुएं में गिरने से बच्ची की मौत

भिलाई के जेपीनगर शांतिपारा में 14 माह की बच्ची की कुएं में गिरने से मौत हो गई. बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी, तब ये हादसा हुआ.

child falls into well in Bhilai
कुएं में गिरी बच्ची
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 7:43 PM IST

दुर्ग: भिलाई के छावनी थाना के जेपीनगर शांतिपारा (वार्ड 21) में एक बच्ची की कुएं में गिरने से मौत हो गई. बच्ची की उम्र 14 माह की बताई जा रही है, जो अपने घर के आंगन में खेल रही थी. इसी बीच घुटने के बल चलते हुए अचानक कुएं में जा गिरी और डूब गई.

child falls into well in Bhilai
कुएं में गिरी बच्ची

काफी देर तक बच्ची जब नहीं दिखी, तो परिजनों ने कुएं में देखा जहां उसकी लाश तैरती हुई मिली. परिजन बच्ची को कुएं से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कुएं की गहराई 20 फीट

छावनी थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि जेपी नगर शांतिपारा निवासी जितेन्द्र अहिवार के घर के अंदर कुआं है, जो खुला हुआ था. कुएं की गहराई तकरीबन 20 फीट बताई जा रही है, जिसमें उसकी बेटी माही अहिवार गिर गई.

मां घर के काम में व्यस्त थी

विनय सिंह ने आगे बताया कि मां घर के काम में व्यस्त थी. इस दौरान बच्ची खेलते-खेलते कुएं में जा गिरी. परिजनों को जब पता चला तब उसे कुआं से बाहर निकला, जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को अस्पताल ले गए. डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लापरवाही की वजह से होती है ऐसी घटना

वहीं इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. साथ ही आसपास के लोग भी इस पर दुख जता रहे है. बता दें, इससे पहले भी इस प्रकार की घटना देखने को मिलती है. कुआं खुला रहने की वजह से या फिर घर वालों की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना सामने आती है.

दुर्ग: भिलाई के छावनी थाना के जेपीनगर शांतिपारा (वार्ड 21) में एक बच्ची की कुएं में गिरने से मौत हो गई. बच्ची की उम्र 14 माह की बताई जा रही है, जो अपने घर के आंगन में खेल रही थी. इसी बीच घुटने के बल चलते हुए अचानक कुएं में जा गिरी और डूब गई.

child falls into well in Bhilai
कुएं में गिरी बच्ची

काफी देर तक बच्ची जब नहीं दिखी, तो परिजनों ने कुएं में देखा जहां उसकी लाश तैरती हुई मिली. परिजन बच्ची को कुएं से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कुएं की गहराई 20 फीट

छावनी थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि जेपी नगर शांतिपारा निवासी जितेन्द्र अहिवार के घर के अंदर कुआं है, जो खुला हुआ था. कुएं की गहराई तकरीबन 20 फीट बताई जा रही है, जिसमें उसकी बेटी माही अहिवार गिर गई.

मां घर के काम में व्यस्त थी

विनय सिंह ने आगे बताया कि मां घर के काम में व्यस्त थी. इस दौरान बच्ची खेलते-खेलते कुएं में जा गिरी. परिजनों को जब पता चला तब उसे कुआं से बाहर निकला, जिसके बाद परिजनों ने बच्ची को अस्पताल ले गए. डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लापरवाही की वजह से होती है ऐसी घटना

वहीं इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. साथ ही आसपास के लोग भी इस पर दुख जता रहे है. बता दें, इससे पहले भी इस प्रकार की घटना देखने को मिलती है. कुआं खुला रहने की वजह से या फिर घर वालों की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना सामने आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.