दुर्ग/भिलाई: भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में आज उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक युवती ने खुदकुशी की कोशिश की. उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक अगर उसको अस्पताल पहुंचाने में थोड़ी सी भी देर होती तो उसकी जान जा सकती थी. अस्पताल में युवती का इलाज जारी है.(Bhilai Crime News)
यह भी पढ़ें: माफिया की बेटी से किया प्यार तो मिली मौत, ऐसे हुआ मर्डर का खुलासा !
माता पिता ने बेटी को पायल नहीं दिया तो की खुदकुशी की कोशिश: बताया जा रहा है कि युवती अपने माता पिता से नाराज थी. उसे पायल चाहिए थे. पायल नहीं मिलने से वह नाराज थी. इसलिए उसने खुदकुशी की कोशिश की. पूरी घटना की जानकारी देते हुए टीआई ममता अली शर्मा ने ने बताया कि इंडेरा निवासी युवती ने पायल नहीं मिलने पर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. यह सूचना डायर 112 पर उन्हें मिली जिसके बाद आरक्षक किशन कुमार ने उसे पेड़ पर लगे फांसी के फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर गए.
डॉक्टरों ने क्या कहा: इस पूरे मामले में नेवई टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि युवती को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टर शालिनी ठाकुर ने उसका इलाज शुरू किया और उसकी जान बचाई जा सकी. अभी युवती अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टर ने कहा कि आरक्षक ने सही समय पर युवती को अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच सकी. इस घटना के बाद युवती ने माफी मांगी है. उसने कहा है कि इस तरह की गलती वह दोबारा नहीं करेगी.