भिलाई: सुपेला रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे अंडर ब्रिज के लिए अप लाइन पर गर्डर बिछाने का काम मंगलवार की रात किया गया. इसके लिए रेलवे ने 4 घंटे का ब्लॉक किया था. आने वाले एक दो दिन में डाउन और मिडिल लाइन पर भी गर्डर बिछाने का काम किया जाएगा. बारिश शुरू होने से पहले ही बॉक्स पुशिंग का काम पूरा किए जाने की तैयारी है. सुपेला अंडर ब्रिज को अक्टूबर महीने तक पूरा करने का लक्ष्य तय है. इसके लिए तीन गर्डर और 6 बॉक्स बनाने का काम पूरा कर लिया गया है.
चार घंटे रूट रहा ब्लॉक: मंगलवार रात अप लाइन पर एक गर्डर बिछा दिया गया. इस काम को पूरा करने के लिए रेलवे ने रात 12:25 से सुबह 4:25 बजे तक अप लाइन को ब्लॉक रखा था. इस दौरान मिडिल लाइन को भी रात 2:50 से सुबह 3.45 बजे तक ब्लॉक रखा गया था. तीनों रेल लाइन के लिए तीन गर्डर तैयार किए गए हैं. गर्डर की लंबाई 26 मीटर है. इस लिहाज से सुपेला अंडर ब्रिज नेहरू नगर के अंडर ब्रिज से ज्यादा लंबा होगा. नेहरू नगर अंडर ब्रिज की लंबाई 20 मीटर है.
सुपेला अंडर ब्रिज नेहरू नगर से बड़ा: ब्लॉक मिलने के बाद देर रात अंडर ब्रिज के दायरे में अप लाइन की रेल पटरी को उखाड़ कर अलग की गई. पटरी की जगह पर वहां गर्डर बिछाया गया. इस तरह के तीन गर्डर बनाए गए हैं. बाकी बचे दो गर्डर को डाउन और मिडिल लाइन में बिछाने का काम ब्लॉक मिलते ही किया जाएगा. तीनों लाइन पर गर्डर बिछाने के बाद फिर से ब्लॉक लेकर नीचे खुदाई कर बॉक्स पुशिंग का काम किया जाएगा. इसके बाद सुपेला चौक की ओर सड़क बनाने के लिए खुदाई शुरू की जाएगी.