ETV Bharat / state

Durg News: सुपेला रेलवे अंडर ब्रिज पर बिछाया गया गर्डर - गर्डर इंस्टालेशन का काम

भिलाई के सुपेला अंडर ब्रिज में गर्डर इंस्टॉलेशन का काम मंगलवार रात किया गया. गर्डर बिछाने के दौरान अप लाइन चार घंटे तक ब्लॉक रही. आने वाले दिनों में डाउन और मिडिल लाइन पर भी गर्डर बिछाने का काम होगा.

Girder installation in Supela
सुपेला रेलवे अंडर ब्रिज पर काम जारी
author img

By

Published : May 17, 2023, 3:59 PM IST

Updated : May 17, 2023, 4:32 PM IST

सुपेला अंडर ब्रिज में गर्डर बिछाया गया

भिलाई: सुपेला रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे अंडर ब्रिज के लिए अप लाइन पर गर्डर बिछाने का काम मंगलवार की रात किया गया. इसके लिए रेलवे ने 4 घंटे का ब्लॉक किया था. आने वाले एक दो दिन में डाउन और मिडिल लाइन पर भी गर्डर बिछाने का काम किया जाएगा. बारिश शुरू होने से पहले ही बॉक्स पुशिंग का काम पूरा किए जाने की तैयारी है. सुपेला अंडर ब्रिज को अक्टूबर महीने तक पूरा करने का लक्ष्य तय है. इसके लिए तीन गर्डर और 6 बॉक्स बनाने का काम पूरा कर लिया गया है.

चार घंटे रूट रहा ब्लॉक: मंगलवार रात अप लाइन पर एक गर्डर बिछा दिया गया. इस काम को पूरा करने के लिए रेलवे ने रात 12:25 से सुबह 4:25 बजे तक अप लाइन को ब्लॉक रखा था. इस दौरान मिडिल लाइन को भी रात 2:50 से सुबह 3.45 बजे तक ब्लॉक रखा गया था. तीनों रेल लाइन के लिए तीन गर्डर तैयार किए गए हैं. गर्डर की लंबाई 26 मीटर है. इस लिहाज से सुपेला अंडर ब्रिज नेहरू नगर के अंडर ब्रिज से ज्यादा लंबा होगा. नेहरू नगर अंडर ब्रिज की लंबाई 20 मीटर है.

  1. भिलाई में रेलवे के ब्रिज से हाइड्रोलिक जैक की चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार
  2. Durg News : कार ने बाइक सवार युवकों को घसीटा, अस्पताल में दोनों ने दम तोड़ा
  3. Bhilai News दुधमुंहे बच्चे के साथ मजदूरी करने पहुंची थी भिलाई, दर्दनाक हादसे ने ले ली जान

सुपेला अंडर ब्रिज नेहरू नगर से बड़ा: ब्लॉक मिलने के बाद देर रात अंडर ब्रिज के दायरे में अप लाइन की रेल पटरी को उखाड़ कर अलग की गई. पटरी की जगह पर वहां गर्डर बिछाया गया. इस तरह के तीन गर्डर बनाए गए हैं. बाकी बचे दो गर्डर को डाउन और मिडिल लाइन में बिछाने का काम ब्लॉक मिलते ही किया जाएगा. तीनों लाइन पर गर्डर बिछाने के बाद फिर से ब्लॉक लेकर नीचे खुदाई कर बॉक्स पुशिंग का काम किया जाएगा. इसके बाद सुपेला चौक की ओर सड़क बनाने के लिए खुदाई शुरू की जाएगी.

सुपेला अंडर ब्रिज में गर्डर बिछाया गया

भिलाई: सुपेला रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे अंडर ब्रिज के लिए अप लाइन पर गर्डर बिछाने का काम मंगलवार की रात किया गया. इसके लिए रेलवे ने 4 घंटे का ब्लॉक किया था. आने वाले एक दो दिन में डाउन और मिडिल लाइन पर भी गर्डर बिछाने का काम किया जाएगा. बारिश शुरू होने से पहले ही बॉक्स पुशिंग का काम पूरा किए जाने की तैयारी है. सुपेला अंडर ब्रिज को अक्टूबर महीने तक पूरा करने का लक्ष्य तय है. इसके लिए तीन गर्डर और 6 बॉक्स बनाने का काम पूरा कर लिया गया है.

चार घंटे रूट रहा ब्लॉक: मंगलवार रात अप लाइन पर एक गर्डर बिछा दिया गया. इस काम को पूरा करने के लिए रेलवे ने रात 12:25 से सुबह 4:25 बजे तक अप लाइन को ब्लॉक रखा था. इस दौरान मिडिल लाइन को भी रात 2:50 से सुबह 3.45 बजे तक ब्लॉक रखा गया था. तीनों रेल लाइन के लिए तीन गर्डर तैयार किए गए हैं. गर्डर की लंबाई 26 मीटर है. इस लिहाज से सुपेला अंडर ब्रिज नेहरू नगर के अंडर ब्रिज से ज्यादा लंबा होगा. नेहरू नगर अंडर ब्रिज की लंबाई 20 मीटर है.

  1. भिलाई में रेलवे के ब्रिज से हाइड्रोलिक जैक की चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार
  2. Durg News : कार ने बाइक सवार युवकों को घसीटा, अस्पताल में दोनों ने दम तोड़ा
  3. Bhilai News दुधमुंहे बच्चे के साथ मजदूरी करने पहुंची थी भिलाई, दर्दनाक हादसे ने ले ली जान

सुपेला अंडर ब्रिज नेहरू नगर से बड़ा: ब्लॉक मिलने के बाद देर रात अंडर ब्रिज के दायरे में अप लाइन की रेल पटरी को उखाड़ कर अलग की गई. पटरी की जगह पर वहां गर्डर बिछाया गया. इस तरह के तीन गर्डर बनाए गए हैं. बाकी बचे दो गर्डर को डाउन और मिडिल लाइन में बिछाने का काम ब्लॉक मिलते ही किया जाएगा. तीनों लाइन पर गर्डर बिछाने के बाद फिर से ब्लॉक लेकर नीचे खुदाई कर बॉक्स पुशिंग का काम किया जाएगा. इसके बाद सुपेला चौक की ओर सड़क बनाने के लिए खुदाई शुरू की जाएगी.

Last Updated : May 17, 2023, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.