ETV Bharat / state

Ganja smuggling in Durg : गांजा तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, दो आरक्षक भी गिरफ्तार - दुर्ग पुलिस

दुर्ग पुलिस ने बड़े गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है.जिसमें दो पुलिस आरक्षक भी शामिल हैं. आरक्षक ओडिशा से लाए गए गांजे को लोकल मार्केट में सप्लाई करने में बड़ी भूमिका निभाते थे. पुलिस के मुताबिक दोनों आरक्षकों ने कबूल किया है कि वो लंबे समय से गांजा तस्करी में संलिप्त थे.

Ganja smuggling in Durg
दो आरक्षक गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 1:05 PM IST

दुर्ग : पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ कार्यवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांजा तस्करों के पास से 19 किलो गांजा बरामद किया है. दुर्ग के मोहन नगर और भिलाई नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से 19 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है. गिरफ्तार किए आरोपियों में दो जीआरपी के जवान भी शामिल हैं. दोनों जवान ओडिशा से गांजा मंगवाकर दुर्ग के तस्करों को सप्लाई करते थे. पुलिस के मुताबिक दोनों जवान लंबे समय से गांजा तस्करी से जुड़े हुए थे. दोनों जवानों से पूछताछ के बाद बाकी नेटवर्क का पता किया जाएगा.

गांजे के साथ दो गिरफ्तार : एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि '' भिलाई नगर पुलिस ने पंथी चौक के पास से मोपेड सवार चिकू हियाल निवासी सेक्टर 7 और रामकुमार निवासी सेक्टर 9 को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 2 किलो 220 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. आरोपियों ने बताया कि गांजा ओडिशा से लेकर आते थे. इसके बाद लोकल लोगों को बिक्री करते थे.पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ की है.वहीं पुलिस गांजा के बड़े नेक्सस का पता लगाने में जुटी है.आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि कई बड़े मामले और लोगों के नाम भी सामने आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- भिलाई निगमकर्मी की पत्नी ने की आत्महत्या

दो आरक्षक भी गिरफ्तार : वहीं सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर की टीम ने मोहन नगर थाना क्षेत्र के दीपक नगर इलाके से गांजा तस्कर आकाश कुमार को गांजा के साथ पकड़ा है.पूछताछ में आरोपी ने जीआरपी दुर्ग में पदस्थ आरक्षक विकास सिंह निवासी तितुरडीह और शैलेंद कुमार निवासी रेलवे क्वॉटर का नाम कबूल किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरक्षकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद दोनों आरक्षकों ने गांजा तस्करी में शामिल होना स्वीकार किया है. पुलिस ने दोनों मामलो में एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार का विवेचना में जुटी हुई है.

दुर्ग : पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ कार्यवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांजा तस्करों के पास से 19 किलो गांजा बरामद किया है. दुर्ग के मोहन नगर और भिलाई नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से 19 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है. गिरफ्तार किए आरोपियों में दो जीआरपी के जवान भी शामिल हैं. दोनों जवान ओडिशा से गांजा मंगवाकर दुर्ग के तस्करों को सप्लाई करते थे. पुलिस के मुताबिक दोनों जवान लंबे समय से गांजा तस्करी से जुड़े हुए थे. दोनों जवानों से पूछताछ के बाद बाकी नेटवर्क का पता किया जाएगा.

गांजे के साथ दो गिरफ्तार : एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि '' भिलाई नगर पुलिस ने पंथी चौक के पास से मोपेड सवार चिकू हियाल निवासी सेक्टर 7 और रामकुमार निवासी सेक्टर 9 को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 2 किलो 220 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. आरोपियों ने बताया कि गांजा ओडिशा से लेकर आते थे. इसके बाद लोकल लोगों को बिक्री करते थे.पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ की है.वहीं पुलिस गांजा के बड़े नेक्सस का पता लगाने में जुटी है.आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि कई बड़े मामले और लोगों के नाम भी सामने आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- भिलाई निगमकर्मी की पत्नी ने की आत्महत्या

दो आरक्षक भी गिरफ्तार : वहीं सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर की टीम ने मोहन नगर थाना क्षेत्र के दीपक नगर इलाके से गांजा तस्कर आकाश कुमार को गांजा के साथ पकड़ा है.पूछताछ में आरोपी ने जीआरपी दुर्ग में पदस्थ आरक्षक विकास सिंह निवासी तितुरडीह और शैलेंद कुमार निवासी रेलवे क्वॉटर का नाम कबूल किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरक्षकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद दोनों आरक्षकों ने गांजा तस्करी में शामिल होना स्वीकार किया है. पुलिस ने दोनों मामलो में एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार का विवेचना में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.