दुर्ग: रायपुर एयरपोर्ट में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक से 49 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है.
दुर्ग सिकोलाभाठा के रहने वाले प्रकाश परमार ने ओएलएक्स (OLX) में एयरपोर्ट की नौकरी का विज्ञापन देखकर अपना बायोडाटा एक मेल आईडी पर भेजा था.
- जिसमें सुपरवाइजर की नौकरी देने के लिए अज्ञात युवती ने मोबाइल पर चर्चा की और 4 हजार रुपए पंजीयन कराने के नाम से राशि जमा करने को कहा.
- प्रार्थी ने जिला पंचायत कार्यालय परिसर में स्थित यूनियन बैंक से जाकर पैसे ट्रांसफर कर दिए.
- कुछ दिनों बाद स्वयं को इंडिगो कंपनी का एचआर बताते हुए जसप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति ने युवक को फोन कर गेटपास, आईडी कार्ड और यूनिफार्म के लिए 25 हजार 253 रुपए तत्काल एकाउंट में ट्रांसफर करने कहा.
- इसके बाद स्टाफ क्वाटर के लिए 15,200 रुपए जमा कराया गया.
- अंत में पासपोर्ट की जानकरी ली गई और पासपोर्ट बनाने के नाम पर 5300 रुपए जमा कराया गया.
- पीड़ित युवक को सभी जमा शुल्कों की रसीद बकायदा इंडिगो कंपनी के लेटर पैड पर दिया गया है.
ऐसे करके आरोपियों ने पीड़ित युवक से लगभग 49 हजार रुपए की ठगी की गई. लंबे समय तक युवक को जॉइनिंग के लिए किसी का कोई कॉल नहीं आया. कई बार उसने संपर्क करने की कोशिश की, जिसके बाद परेशान युवक को ठगी होने का अहसास होने लगा और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि, 'प्रार्थी द्वारा ट्रांसफर किए गए एकाउंट धारक असद अली गोरखपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वहीं तीन अन्य खातों में राशि ट्रांसफर की गई है. वह खाते राजबीर सिंह, राज बहादुर और संजीव के नाम पर हैं. सभी आरोपियों द्वारा ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. बहरहाल पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी है.'