दुर्ग: पुलिस नशे के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार 'जियो खुलकर अभियान' के तहत कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद गया है. नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में अमृत देवांगन, सुमित भोई और अमन प्रीत सिंह शामिल है. जब्त दवाइयों की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलगांव थाना क्षेत्र के जुनवानी में मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक नशीले पदार्थ का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि शंकराचार्य कॉलेज मार्ग के पास कार में 3 युवक नशीली दवाइयों को खपाने के फिराक में घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके साथ ही कार की डिक्की से नशीली दवाई जब्त की गई.
लंबे समय से चल रहा था कारोबार
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नशीली दवाई जेजे इंटरप्राइजेज के संचालक मनोज रमानी से खरीदा है. पुलिस ने जब मनोज रमानी के गोदाम में छापेमारी की तो वहां से भी नशीली दवाइयां मिली है.
एसएसपी अजय यादव ने बताया कि आरोपी लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार को संचालित कर रहे थे. जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है. उनके पास से एक कार और दवाई गोदाम से कुल 60 पेटी (7200 पीस) प्रतिबंधित नशीली सिरप और 19 डिब्बे अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद किए गए हैं. इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी मनोज रमानी नशीली दवाइयों को दिल्ली से वाय रोड या ट्रेन के माध्यम से मंगाया करता था. आरोपी पूरे राज्य में नशीली दवाइयों की सप्लाई कर रहा था.