दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. दुर्ग जिले में पहला कोरोना से संक्रमित मरीज भिलाई के खुर्सीपार में सामने आया है. युवक 10 मार्च को सऊदी अरब (दुबई) से मुंबई एयरपोर्ट आया था. वहां से ट्रेन के जरिए वो भिलाई पहुंचा. भिलाई में युवक इस बीच कहां-कहां गया इसकी जानकारी जिला प्रशासन खंगाल रहा है. युवक 22 मार्च को एम्स में जांच के लिए गया था. इसके बाद अब युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई है.
युवक के साथ घर के बाकी 7 सदस्यों को भी एम्स ले जाया गया है. जहां परिवार के बाकी सदस्यों को भी जांच के बाद आइसोलेट कर दिया गया है. पॉजिटिव केस की जानकारी मिलते ही युवक के घर के आसपास के 50 मीटर की दूर तक सभी दुकानों को तत्काल बंद करा दिया गया है. इसके अलावा आसपास के 100 परिवारों को भी आइसोलेसन में रखा गया है.
लोगों के संपर्क में रहा है युवक
इधर, जिला प्रशासन इस बात का दावा कर रहा है कि युवक होम आइशोलेसन में था, लेकिन जानकारी के मुताबिक युवक जिस दिन से जिले में आया था, उसके बाद से वो लगातार दूसरे लोगों के संपर्क में घूमते देखा गया है.
विदेश से लौटने वाले 300 पार
दुर्ग में विदेश से लौटने वालों की संख्या 300 के पार है, लेकिन सरकारी आकड़ों में 287 में से महज 250 को चिन्हित किया गया है. अब भी 37 लोगों की जानकारी प्रशासन के पास नहीं है. फिलहाल प्रशासन इन 37 लोगों को दूसरे जिले के होने का दावा कर रहा है.