दुर्ग: कोरोना से लड़ने के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप दुर्ग पहुंच गई है. जिसे जिला वैक्सीन भंडार में आइस लाइन रेफ्रिजरेटर में रखा गया है. दुर्ग जिले में 5 वैक्सीनेशन सेंटर में 16 जनवरी से वैक्सीन लगाया जाएगा. पहले चरण में जिले के स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया जाएगा.
पहले चरण के लिए 10260 कोविशिल्ड वैक्सीन दुर्ग जिले के लिए भेजा गया है. 16 जनवरी को जिले में बनाये गए 5 वैक्सीनेशन सेंटर में 100-100 डोज वैक्सीन भेजी जाएगी. उससे पहले सभी वैक्सीन को जिला वैक्सीन भण्डार में सुरक्षित रख गया है. पहली फेस में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से 20510 डोज की डिमांड की थी, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से 10260 डोज ही भेजी गई है. बाकी डोज अगले खेप में भेजी जाएगी. 16 जनवरी को पांचों सेंटर में 500 डोज का ही इस्तेमाल किया जाएगा. शेष बचे 9760 डोज को शेड्यूल आने पर लगाई जाएगी.
![first consignment of vaccine reache durg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-drg-01-corona-vaccine-vis-byte-cg10012_14012021172355_1401f_1610625235_322.png)
पढ़ें: धमतरी में 5200 फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए पहुंची वैक्सीन की पहली खेप
शेड्यूल के हिसाब से लगाया जाएगा वैक्सीन
कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि वैक्सीन की पहला खेप जिले में आई है. जिसमें 10260 वैक्सीन दिया गया है. जिले में बनाये गए 5 वैक्सीनेशन सेंटर में 16 जनवरी को हर सेंटर में 100-100 वैक्सीन भेजी जाएगी. सबसे पहले जिले के स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए सभी तैयारी की जा चुकी है. वैक्सीनेशन से पहले इसका ड्राई रन भी किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग के दिए गए सूची के अनुसार वैक्सिनेशन किया जाएगा. पहले दिन 500 वैक्सीन लगाया जाएगा. बाकी वैक्सीन को स्वास्थ्य मंत्रालय से शेड्यूल आने के बाद लगाया जाएगा.