दुर्ग: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) के विधानसभा क्षेत्र में देर रात फायरिंग की घटना सामने आई है. फायरिंग नेवई थाना क्षेत्र में हुई है. नेवई इलाके में ये हफ्ते भर में दूसरी बड़ी वारदात है. इससे पहले कैंप और मरोदा क्षेत्र के कुछ लड़कों के बीच में मारपीट हुई थी. इसके बाद मंगलवार को ये गोलीकांड हो गया. हवाई फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई. इस गोलीकांड से शहर में हड़कंप मच गया है. घटना को देखते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल (Durg SP Prashant Agarwal) ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है.
घटना मरोदा बस्ती स्थित मां कल्याणी शीतला मंदिर के पास की बताई जा रही है. पुलिस ने कार पर गोली के निशान पाए हैं. साथ ही तीन खाली खोखा जब्त किया है. वहीं मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नेवई पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.
गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद
दरअसल सोमवार को ही जिले के नए एसपी प्रशांत अग्रवाल (SP Prashant Agarwal) ने पदभार ग्रहण किया है. एएसपी संजय ध्रुव (दुर्ग शहर) ने बताया कि, बृजेश राय उर्फ पिंकी राय देर रात अपने ऑफिस से घर जा रहा था. तभी टंकी मरोदा शीतला मंदिर के पास अंधेरे में बीच सड़क पर एक कार खड़ी दिखी. बृजेश ने बीच सड़क पर खड़ी गाड़ी को हटाने को कहा. लेकिन कार वहां से नहीं हटाई गई. इसके बाद बृजेश कार से उतरा और दूसरे कार में सवार युवकों को साइड देने की बात कहने लगा. कार सवार साइड देने की बजाए बृजेश से विवाद करने लगे. विवाद के बीच कुछ अज्ञात युवक बृजेश की कार पर तीन राउंड फायरिंग कर वहां से भाग गए.
पू्र्व नक्सली ने ग्रामीण पर कट्टे से किया हमला, पीड़ित ने पकड़कर पुलिस तक पहुंचाया
गुंडे-बदमाशों की तलाश जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सहित आला अधिकारी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस टीम ने जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस उस इलाके के गुंडे-बदमाशों की भी जानकारी ले रही है.
पिंकी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज
पिंकी राय रिसाली इलाके का गुंडा है. उसके खिलाफ नेवई थाने में 27 मामले पहले से दर्ज है. पिंकी राय ने साल 2015 में नेवई थाने में अपने साथियों के साथ घुसकर एएसआई के साथ जमकर मारपीट की थी. सोमवार को हुए गोलीकांड को लेकर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने नेवई थाना प्रभारी भावेश साव को लाइन अटैच कर दिया है. उनकी जगह संतोष मिश्रा को थाने का चार्ज दिया गया है.